गौ-तस्करी के फरार 02 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गौ-तस्करी के फरार 02 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

September 9, 2021 0 By Central News Service

धमतरी 09 सितंबर 2021/ दिनांक 26 सितंबर को ट्रक क० सी०जी० 15 डी0एफ0 5635 का चालक अपने ट्रक में 40 नग गौ वंश को भरकर बिना चारा, पानी के क्रूरता पूर्वक परिवहन करने की सूचना पर गौ वंश धर्म सेना के जिला संयोजक अपने साथियों के साथ उक्त वाहन को पीछा करते हुए ग्राम लीलर में पकड़े। गौ वंश के सेवा समितियों के सदस्यों को देखकर ट्रक में मवेशी परिवहन करने वाले राय सिंग लहरे, प्रताप सतनामी, ओंकार कुर्रे एवं ट्रक चालक भी मौके से फरार हो जाने पर अन्य ड्रायवर की व्यवस्था करके थाना लाकर पेश करने पर थाना अर्जुनी में आरापी ओंकार कुर्रे एवं रायसिंग लहरे तथा अन्य आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 230/2021 धारा छ०ग० कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, धारा- 4, 6,10, छ०ग० पशु परिवहन अधिनियम 1978 की धारा 48, 52 कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा फरार आरोपियों के पतासाजी एवं शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर अति० पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरूण जोशी के निर्देशन में थाना प्रभारी अर्जुनी द्वारा थाना स्तर पर सउनि0 देवागंन एवं अन्य स्टॉफ की टीम तैयार कर आरोपीगण 01. प्रताप सतनामी पिता भागीरथी सतनामी उम्र 32 वर्ष साकिन पाईकभाठा थाना सिहावा जिला धमतरी को दिनांक 01.09.2021 को तथा आरोपी 02.ओंकार कुर्रे पिता रामस्वरूप कुर्रे उम्र 32 वर्ष साकिन पाईकभाठा थाना सिहावा जिला धमतरी 03. राय सिंग लहरे पिता बरसन लहरे उम्र 65 वर्ष साकिन जामली थाना मगरलोड जिला धमतरी को दिनाँक 07 सितंबर को उसके घर से गिरगफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल धमतरी में निरूद्ध किया गया हैं।

प्रकरण में विवेचना जारी हैं, सबूतों के आधार पर अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।