नेत्र दान पखवाड़ा समापन कार्यक्रम
September 8, 2021
जीजामगांव 08 सितंबर 2021/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चटौद में नेत्र दान पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,जिला नोडल अधिकारी (अंधत्व)डॉ.जे एस.खालसा , जिला सहा.नोडल अधिकारी (अंधत्व ) गुरुशरण साहू ,खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.यु एस. नवरत्न सिविल अस्पताल कूरुद के मार्गदर्शन में मनाया गया ,चटौद हॉस्पिटल नेत्र रोग विभाग के प्रभारी एल. के.कुर्रे (नेत्र चिकित्सा सहा.अधिकारी)द्वारा बताया गया कि पुरे भारत देश में प्रति वर्ष राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जाता है ,नेत्र दान पखवाड़ा के अन्तर्गत सभी शहरो, कस्बो ,गांवो पर नेत्र दान हेतु जन जागरूकता अभियान स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा चलाया जाता है नेत्र हमारे शरीर का अभिन्न अंग है ,अगर नेत्र नही तो जीवन अंधकार है जीवन का कल्पना भी नही कर सकते ,नेत्र दान एक महान पुनित कार्य है जो जन सहयोग से समाज में जागरूकता लाकर ही संपन्न किया जा सकता है,शासन द्वारा नेत्र दान प्रक्रिया को घोषणा मुक्त कर दिया है नेत्र दाता को कोई भी घोषणा पत्र नही भरना पड़ता है नेत्र दाता के परिजन भी मृत्यु उपरांत नेत्र दान करा सकते है नेत्र दान की प्रक्रिया अत्यंत सरल है ,हमारे राज्य में 30 से 35 हजार ऐसे लोग है जो कॉर्निया की सफेदी के कारण अंधे हो चुके है ,अगर सभी व्यक्ति नेत्र दान करे तो अंधे पन से छुटकारा पाया जा सकता है ,एक मृत व्यक्ति के नेत्र दान से दो अंधे व्यक्तियों के कॉर्निया का प्रत्यारोपण कर उसे रौशनी प्रदान की जा सकती है ,नेत्र चिकित्सा सहा. अधिकारी डॉ.कुर्रे ने जन मानस को नेत्र दान करने हेतु प्रोत्साहित किया व् नेत्र रोग सम्बधित जानकारी दिया एवं मरीजो को निःशुल्क प्रेस बायोपिक चश्मा अपने हाथों से प्रदान किया।
इस समापन कार्यक्रम के अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.यु.एस. नवरत्न ,बी.पी. एम. रोहित पांडेय ,कूरुद ब्लॉक के समस्त नेत्र चिकित्सा अधिकारी बी. के.गोवालिया, क्षितिज साहू , प्रवीण टंडन , चितेश साहू , राजेश सोनी , दुलेश ध्रुव , दुतेन्द्र कंवर एवं चटौद हॉस्पिटल से संस्था प्रभारी संजय साहू , विनीता देवांगन (ग्रामीण चिकित्सा सहायक) स्टॉफ नर्स कु.दामिनी साहू ,कु.गीतांजलि कुर्रे, कु.भुनेश्वरी , शीतल सिंग (लेखा सहायक) केवल चतुर्वेदी (मेडिकल लेब टेक्नीशियन) विजय गिलहरे (ड्रेसर) ,मो.रफी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।