कोरोना काल में भी बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा से लाभान्वित किए,ज्योति नवरंगे शिक्षा दुत सम्मान से सम्मानित
September 8, 2021
जीजामगांंव 08 सितंबर 2021/ सितंबर कुमारी ज्योति नवरंगे स्वयंसेवी शिक्षक ग्राम- कोंडापार पिता हेमंत कुमार नवरंगे जिन्होंने कोरोना काल में शिक्षक हरेंद्र कुमार साहू एवं नवनीत चंद्राकर सर के मार्गदर्शन में बच्चों की पढ़ाई हेतु मोहल्ला कक्षा लगाकर विशेष प्रयास किए। कु .ज्योति अपने कक्षा अध्यापन के दौरान विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों, सहायक शिक्षण सामग्री, पोर्टफोलियो एवं चित्र चार्ट के माध्यम से बहुत ही प्रभावी ढंग से कक्षा का संचालन की है। जिससे प्राथमिक स्तर के सभी बच्चे लाभान्वित हुए हैं ।अतः कुमारी ज्योति नवरंगे को कुरूद ब्लाक से स्वयंसेवी शिक्षा दूत सम्मान जिला शिक्षा विभाग एवं रोटरी क्लब- धमतरी द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया ।
कुमारी ज्योति नवरंगे की इस उपलब्धि पर सरपंच कमलेश्वरी साहू ,उपसरपंच हेमंत कुमार नवरंगे ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वय तीरथ राम साहू माध्यमिक शाला, तुकाराम यादव प्राथमिक शाला, सोसायटी संचालक सदस्य विक्टोरिया नवरंगे, पंच राम मारकंडे, पूर्व सरपंच दुरेंद्र साहू, बलदाऊ राम साहू, यशवंत साहू, पुराणिक साहू, प्रेम लाल साहू पेंटर ,दाऊलाल बंजारे अरुण साहू, डॉ विष्णु, मूलचंद मारकंडे ,परदेसी राम, सुभाष ,देवेंद्र, मक्खन दास बंजारे , फिरोज बारले आदि शिक्षकगण एवं ग्रामवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं ज्ञापित किए हैं।