पंचायत प्रतिनिधि के मनमानी की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुरूद से किया कचना के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर कार्यवाही की मांग

पंचायत प्रतिनिधि के मनमानी की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुरूद से किया कचना के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर कार्यवाही की मांग

September 7, 2021 0 By Central News Service


जीजामगांव 07 सितंबर 2021/ ग्राम पंचायत कचना के प्रतिनिधियों द्वारा की गई मनमानी की शिकायत ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुरूद करते हुए बताया। पंचायत प्रतिनिधि गांव में अनेक प्रकार के कार्य को अपनी मनमानी से कर रहे हैं ना ही किसी प्रकार का ग्रामसभा में अनुमोदन नहीं किया जाता है। पंचायत प्रतिनिधि मनमानी कर गांव की खनिज संपदा को बेच रहै। ग्रामीणों द्वारा अगर किसी प्रकार का हिसाब मांगा जाता है तो पंचायत प्रतिनिधि किसी प्रकार का जवाब नहीं देते। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभिन्न कार्यों की जांच कर कार्यवाही करने की मांग अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुरूद किए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शासन द्वारा गौठान निर्माण व जानवरों के रख रखाव में अनियमितता बरता जा रहा इसी प्रकार निस्तारित तालाब में मछली पालन कर बेचना का काम ग्रामीणों के बिना सहमति से किया गया, नदी किनारे लगे हुए झाड़ को काटकर बेच दिया गया बिना ग्राम वासियों के सहमति से, पैठु तलाब से मुरूम (खनिज) खनन कर बेच दिया गया जिससे आक्रोशित ग्रामीण कुमार साहू, धनाराम साहू ग्राम पटेल, धनेश कुमार टंडन, बिरेन्द्र सोनवानी, महेश, रामस्वरूप, बिसेसर, हेमलाल साहू, गजेंद्र, फगवा राम, नारायण, जगदीश कुमार, ईश्वर, ज्ञान कुमार सहित ग्रामीणों ने उक्त पंचायत प्रतिनिधि के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग किये है।