जनवरी में सड़क सुरक्षा नियम जारी, सीट बेल्ट और हेलमेट अनिवार्य

जनवरी में सड़क सुरक्षा नियम जारी, सीट बेल्ट और हेलमेट अनिवार्य

December 27, 2020 0 By Central News Service

रायपुर- राजधानी में एक जनवरी से सड़क सुरक्षा नियमों के तहत सभी कार चालक के लिए सीट बेल्ट और दोपहिया चालक के लिए हेलमेट अनिवार्य होगा। इसकी शुरुआत सरकारी गाड़ियों के ड्राइवर से होगी। रायपुर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इसमें सभी विभागों की जिम्मेदारियां तय की गईं। इस बैठक के तत्काल बाद पुलिस अधिकारियों ने मंत्रालय की पार्किंग में सभी ड्राइवरों को इस फैसले की जानकारी ली। दस दिन बाद बाकी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद राजधानी में कार्रवाई शुरू होगी, फिर पूरे प्रदेशभर में कार्रवाई की जाएगी। राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जब सीएस जैन के सामने दुर्घटनाओं की जानकारी रखी गई तो बिना हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुए हादसों की संख्या देखकर वे चौंक गए। उन्होंने इसके लिए पूरी गंभीरता से प्रदेशभर में अभियान चलाने के लिए कहा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसकी शुरुआत पहले खुद से ही होनी चाहिए।