जागरूकता के अभाव में नहीं लगवाएं थे टीका ,  75 से अधिक गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने जागरूक किया डॉ. नरेश साहू ने,

जागरूकता के अभाव में नहीं लगवाएं थे टीका , 75 से अधिक गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने जागरूक किया डॉ. नरेश साहू ने,

September 2, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 02 सितंबर 2021/ छत्तीसगढ़ की ऐसी महिला जिन्होंने कोरोना टीका गर्भावस्था के दौरान दोनों टीके लगने के पश्चात 1 सप्ताह पश्चात प्रसव हुआ,जो कि स्वस्थ बालिका को जन्म दिया। गर्भवती महिलाओं के लिए यह महिला प्रेरणा स्रोत है, सभी गर्भवती महिलाएं कोरोना के टीके जरूर लगवाएं।


डॉ. नरेश साहू के द्वारा अब तक 75 से अधिक गर्भवती महिलाओं का कोरोना टीका के लिए जागरूक कर चुके हैं, जो कि तब जाकर की वह टीके लगवाएं हैं।
डॉ साहू जी ने बताया कि तीसरी लहर में छत्तीसगढ़ में गर्भवती महिलाएं कोरोना के चपेट में आ सकती है, क्योंकि गर्भवती महिलाओं का कोरोना टीका नहीं लग पा रहा है। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है। छत्तीसगढ़ के सभी जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाएं खून जांच के लिए पहुंचती है, जिला हॉस्पिटल में टीकाकरण केंद्र भी बना हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य की जागरूकता के अभाव में महिलाओं का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है ।

रायपुर कालीबाड़ी जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 100 से अधिक गर्भवती महिलाएं पहुंचती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उनको भ्रम जागरूक नहीं कर पा रहे हैं ।जिनके कारण गर्भवती महिलाएं टीका नहीं लगा पा रहे हैं, गर्भवती महिलाएं कोरोना के रिस्क जोन में हैं। संक्रमित होने के अब तक छत्तीसगढ़ में कितने गर्भवती महिलाएं कितने कोरोना के टीका लगाए हैं, वह जानकारी भी शायद विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। विशेष कार्य योजना बनाकर गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कार्य हो, केवल अभी गर्भवती महिलाएं ही कोरोना टीका लगाने से बचे हुए हैं।

डॉ साहू ने बताया कि हम जिस महिला के बारे में बात कर रहे है वह गर्भवती महिला टीका लगाने वाली श्रीमती ईशा साहू पति अभिनव साहू ,उम्र 23 वर्ष , निवासी पत्रकार कालोनी देवेंद्रनगर रायपुर है , जिन्होंने कोरोना टीका की दुसरी टीका 18 अगस्त को लगाएं और 25 अगस्त को नार्मल डिलीवरी में एक स्वस्थ बेेेबी को जन्म दिया, जिसका वजन 3 किग्रा है। टीका लगने के बाद भी जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
इसलिए गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण अभियान में जोड़ना चाहिए , लेकिन राज्य सरकार एवं स्वास्थय विभाग कि उदासीनता के कारण गर्भवती महिलाओं की अनदेखी हो रही है। यदि इसी तरह विभाग कि उदासीनता रहीं तो कोरोना कि जंग में हमें कैसे जीत मिलेगी।

डॉ साहू जी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को भी टीका अवश्य लगवानी चाहिए, जिससे वह स्वयं सुरक्षित रहकर अपने बच्चे को सुरक्षित रखें जो हमारे समाज में मिशाल रहे एवं टीकाकरण अभियान में पिछड़ापन दूर हो।