शासकीय प्राथमिक शाला जर्जर भवन नव निर्माण करने की मांग
September 2, 2021
जीजामगांंव 02 सितंबर 2021/ ग्राम कुल्हाड़ी में प्राथमिक शाला भवन का निर्माण स्थापना वर्ष 1 नवंबर 1955 को हुआ था जो लगभग 66 वर्ष हो चुका है। शाला भवन अत्यधिक जर्जर हो गया है। बच्चों को वही पढ़ाना मतलब उसकी जिंदगी से खेलना बीते वर्ष में कोरोना कॉल में स्कूल नहीं लग रहा था वर्तमान में शासन के आदेश अनुसार बच्चों के बालों को से सहमति लेकर स्कूल खोला गया है। लेकीन प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने के कारण स्कूल को पढ़ना संभव नहीं है। शासकीय प्राथमिक शाला भवन गांव के अंदर होने के कारण बच्चों एक खेलने के लिए जगह नहीं इसलिए ग्राम वासियों द्वारा लगातार 3 वर्षों से जगह स्थानांतरित कर नया प्राथमिक शाला भवन निर्माण करने की मांग कर रहे हैं।
मांग पूरी नहीं होने पर अशोक पटेल, भोलाराम साहू, बसंत यादव, नरेश पटेल, मोहन साहू, रामजी साहू, ज्योति बाला वर्मा, नंदू साहू, दयालु साहू, नंदकुमार साहू, इंदल राम साहू, उमेश्वरी वर्मा, परदेसी साहू, ईश्वर साहू, नरोत्तम साहू, जो शाला प्रबंधन समिति के सदस्य हैं व समस्त ग्रामवासी द्वारा मांग को लेकर आंदोलन करने मजबूर हो जाएंगे अतः बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करने शासन से मांग की है। एवं ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी के द्वारा साला भवन के लिए जगह चयन किया जा चुका है।