धमतरी पुलिस ने दिया संवेदनशीलता एवं ईमानदारी का परिचय घायल व्यक्तियों को त्वरित उपचार हेतु पहुंचाया अस्पताल,क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन में थे 1.15 लाख रुपए, परिजनों एवं वाहन स्वामी से संपर्क कर सुरक्षित किया वापस
September 2, 2021धमतरी 02 सितंबर 2021/ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस निरंतर अपने कर्तव्यों के साथ-साथ मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन करने हुए आमजनों की मदद भी कर ईमानदारी का परिचय दे रही है।
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जिसमें आज प्रातः करीबन 06:30 बजे ग्राम टागापानी-घोटगांव के मध्य पिकअप वाहन एक्सीडेंट होने की सूचना थाना प्रभारी सिहावा निरीक्षक नोहर लाल मंडावी को मिली। थाना प्रभारी सिहावा ने तत्काल अधीनस्थ सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम बंजारे, आरक्षक सुरेंद्र डड़सेना, योगेश, रविकांत चेलक, सहायक आर.चालक वीरेंद्र ध्रुव को रवाना किया। पुलिस स्टाफ बिना देरी किए घटनास्थल पहुंचकर पिकअप वाहन के चालक चैतूराम गोंड़ निवासी सरगुली थाना रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा एवं अन्य आहत जयलू गोंड़ निवासी सबापारा भीमाबाटा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा जो एक्सीडेंट होने से गंभीर रूप से घायल मिले। जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर घायलों को उपचार हेतु थाना के वाहन से शासकीय अस्पताल नगरी ले जाकर भर्ती कराया गया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु रिफर करने पर आरक्षक सुरेंद्र डड़सेना के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया। क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन को चेक करने पर उसमें नगदी रकम 1.15 लाख रुपए (अक्षरी- एक लाख पंद्रह हजार रुपए) मिलने पर सुरक्षित रखा गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में घायलों के परिजन को सूचना दिया गया। साथ ही वाहन स्वामी मायाराम गोंड़ पिता स्वर्गीय समारु गोंड़ निवासी सबापारा भीमाबाटा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा को बुलाकर क्षतिग्रस्त पिकअप से मिले नकदी रकम 1.15 लाख रुपए (अक्षरी- एक लाख पंद्रह हजार रुपए) को सुपुर्द किया गया। घायलों के संबंध में सूचना एवं उन्हें मिले त्वरित उपचार तथा पूरे रुपए सही सलामत पाकर मायाराम गोंड़ तथा उसके साथी ने प्रसन्नचित्त मन से धमतरी पुलिस को धन्यवाद दिया।