पुरानगरी सिरपुर में मुंबई के कलाकारों ने डाला डेरा, 40 दिन चलेगी फिल्म की शूटिंग, संसदीय सचिव से मिले बॉलीवुड के कलाकार

पुरानगरी सिरपुर में मुंबई के कलाकारों ने डाला डेरा, 40 दिन चलेगी फिल्म की शूटिंग, संसदीय सचिव से मिले बॉलीवुड के कलाकार

August 31, 2021 0 By Central News Service



महासमुंद 31 अगस्त 2021/ जिले की पुरानगरी में चल रही एक फिल्म की शूटिंग के निर्माता, निर्देशक और सह निर्माताओं ने सोमवार को संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुम्बई से पहुंचे निर्देशक एवं सह-निर्माता दीपक गर्ग के साथ इस फिल्म के कलाकार अनुज शर्मा, फिरदौस हसन, स्नेहा सिंह सिसोदिया एवं रोसलिन डिसूजा भी साथ रहे।
उल्लेखनीय है कि निर्माता रामापीर स्टूडियोज (दर्शन साँखला) द्वारा बॉलीवुड इस हिंदी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसकी 40 दिन की शूटिंग के लिए मुम्बई से टीम छत्तीसगढ़ पहुंची हुई है। उन्होनें बताया कि इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जा रहा है। फ़िल्म में सिनेमेटोग्राफी प्रदेश के आयुष्मान झा करेंगे। निर्देशक दीपक झा पहले चंद्रकांता, महादेव, सूर्यपुत्र कर्ण, पृथ्वीराज चौहान आदि बड़े शो का निर्देशन कर चुके हैं। सिरपुर में जारी इस फिल्म का बड़ा हिस्सा सिरपुर और बारनायापार अभ्यारण्य क्षेत्र में शूट होगा। इस संबंध में औपचारिक भेंट क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से हुई। साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने भी फ़िल्म की टीम पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। फिल्मी टीम के साथ शहर के रोलबोल कम्यूनिटी के सचिव रत्नेश सोनी, अजय थवाईत, प्रिंस चंद्राकर भी मौजूद रहे।