महासमुंद- सुखे कि दंश झेल रहे किसानों को अब राम नाम का सहारा

महासमुंद- सुखे कि दंश झेल रहे किसानों को अब राम नाम का सहारा

August 29, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 29 अगस्त 2021/ बागबाहरा विकासखंड में कम वर्षा के कारण किसानों को खेती में सुखे के कारण हानि हो रही है। किसानों कि चेहरों में सुखे कि दंश साफ दिखाई दे रही है। ऐसे में किसानी कार्य पिछड़ी हुई है।
कम वर्षा के कारण किसान रोपाई एवं बियासी भी नहीं कर पा रहे हैं । ऐसे में सिर्फ ऊपर वाले का सहारा है जो किसानों कि पीड़ा हर सकें।
विकासखंड के ग्राम मामा भांचा के ग्रामीणों ने कम वर्षा के चलते इंद्र देवता को मनाने में जुटे हुए हैं। मामा भांचा के ग्रामीणों ने अब सिर्फ ऊपर वाले के सहारे किसानी कार्य को छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि इस वर्ष अल्प वर्षा के कारण किसान अपनी फसल को बचाने में लगे हैं। जिसके चलते वर्षा कराने एवं इंद्र देव को मनाने राम धुनी कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि कम वर्षा से किसानी कार्य पिछड़ी हुई है, खेतों में पानी नहीं है , दरारें पड़ने लग गई है। शासन से पानी छोड़ने कि मांग किए हैं , लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है, ऐसे में सभी ग्राम वासियों ने रामधुनी कर भगवान को मनाने कि प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों में विजय दीवान, मोहन साहू, मुरत सिंह ध्रुव, त्रिलोक चंद जैन, खेमप्रसाद पटेल, कोमल महानंद, मन्नु साहू, छन्नू साहू, मनहरण दीवान, वेदकुमार दीवान, बली साहू, दीनदयाल साहू, घनश्याम साहू, थानुराम साहू, राजेश साहू,अश्वनी कन्नौजे, संतोष पटेल, रामसिंग ध्रुव, धर्मेन्द्र साहू, लिलक साहू, लाला राम दीवान, ओम प्रकाश दीवान, रामायण दीवान, गणेश्वर पटेल, ओम सुर्यवंशी, लोमेश साहू, अरुण साहू,धनसाय साहू,हरक कन्नौजे, आदि लोग ग्राम वासियों के सहयोग से रामधुन कर इंद्र देव को मनाने में जुटे हुए है।