
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर को
August 28, 2021महासमुन्द 28 अगस्त 2021/ नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 11 सितम्बर को किया जाएगा। जिले में आयोजन उच्च न्यायालय एवं तहसील स्तर स्थित सभी न्यायालय में होगा। कलेक्टर डोमन सिंह ने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए है। इसके साथ ही नेशनल लोक अदालत में बनाया गया फ्लैक्स कार्यालय परिसरों में लगाने कहा है।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति (चीफ जस्टिस) प्रशांत कुमार मिश्रा ने पिछली 25 तारीख को नेशनल लोक अदालत के संबंध में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक ली थी।
इस लोक अदालत में राजस्व विभाग, जनपद पंचायत, श्रम विभाग, आबकारी, विद्युत विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला परिवहन, पुलिस विभाग एवं यातायात सहित अन्य विभाग से संबंधित प्रकरणों को चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर ने नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों की अनुमानित संख्या चिन्हांकित कर प्रकरणों की जानकरी निर्धारित प्रपत्र में देने को कहा है।
