उपस्वास्थ्य केंद्र मडेली में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया गया

उपस्वास्थ्य केंद्र मडेली में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया गया

August 27, 2021 0 By Central News Service



जीजामगांंव 27 अगस्त 2021/ पूरे प्रदेश भर में राष्ट्रीय कार्यक्रम शिशु संरक्षण माह 24 अगस्त से 28 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, इस दौरान उपस्वास्थ्य केंद्र मडेली के अंतर्गत आगनबाड़ी केंद्र-1में कार्यक्रम का शुभारंभ शारदा देवी साहू जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद द्वारा बच्चों को विटामिन-ए पिलाकर किया गया। आर एच ओ बी एल साहू एवं आर एच ओ भुनेश्वरी ध्रुव द्वारा बताया गया कि शिशु संरक्षण माह का आयोजन प्रत्येक छह महिने में किया जाता है, इसमें 9 माह से 5साल तक के बच्चों को छह माह के अंतराल में विटामिन ए की 9 खुराक एवं 6 माह से 5 साल के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप सप्ताह में 2 दिन 1 एम एल दिया जाता है। विटमिन ए की खुराक बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ ही अच्छी दृष्टि एवं शारिरिक विकास में सहायता करता है। आयरन फोलिक एसिड बच्चों में खून की कमी को दूर करता है। इस मौके पर आगनबाड़ी कार्यकर्ता रूखमणी साहू, मितानिन झरना साहू के सहयोग से बच्चों का वजन एवं गर्भवती, शिशुवती माताओं का स्वास्थ्य जांच किया गया।