सियासी उथल-पुथल के बीच , फिर एक बार भुपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए …

सियासी उथल-पुथल के बीच , फिर एक बार भुपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए …

August 27, 2021 0 By Central News Service

रायपुर, 27 अगस्त 2021/ सियासी उथल-पुथल में एक बार आज फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गए है । उन्होंने कहा कि वो पार्टी के महासचिव वेनुगोपाल के बुलावे पर जा रहे हैं। उन्होंने मुझे संदेश भेजे हैं।बाकी विधायक कोरोना की वजह से पहले नहीं जा रहे थे इसलिए गए हैं।
दिल्ली जाने से पहले मीडिया से चर्चा में बघेल ने कहा कि पार्टी आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली जा रहे हैं। विधायकों के दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई बिना कारण बुलाए भी जा सकते हैं।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब हम सत्ता में नहीं थे, तब और सत्ता में आने के बाद हम जनता के साथ हैं। टीएस सिंहदेव के ब्यान पर कहा कि व्यकितगत पर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। कांग्रेस सरकार के मंत्री रविन्द्र चौबे, कवासी लखमा, और मोहम्मद अकबर भी दिल्ली गए हैं।

जो विधायक कल से दिल्ली में हैं उनमें चंद्रदेव राय, इंदरशाह मंडावी, बृहस्पत सिंह, कुलदीप जुनेजा, पुरूषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, शिशुपाल सोरी, विनय जायसवाल, प्रकाश नायक, द्वारिकाधीश यादव, कुंवर सिंह निषाद, चिंतामणी महाराज, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, देवेन्द्र यादव, ममता चंद्राकर, शकुंतला साहू, आशीष छाबड़ा, यूडी मिंज, गुलाब कमरो, उत्तरी जांगड़े, भुनेश्वर बघेल, गुरूदयाल बंजारे, अनिता शर्मा, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि आशीष सिंह, विकास उपाध्याय, किस्मतलाल नंद, डॉ. शिव डहरिया, अमरजीत भगत, और अनिला भेडिय़ा हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक इन विधायकों ने गुरूवार की रात प्रदेश प्रभारी पीएल पुुनिया से मुलाकात की है । हालांकि आज भुपेश बघेल के दिल्ली जाने वाली बात एक बार फिर सियासत गरमा गई है।