मुख्यमंत्री के फिर दिल्ली जाने की चर्चा, मंत्रिमंडल में फेरबदल के भी कयास, इधर विधायकों की सर्किट हाउस में बैठक …………
August 26, 2021रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभवत शुक्रवार फिर दिल्ली दौरे पर होंगे और कांग्रेस आलाकमान से मुलाक़ात करेंगे। इस तरह की खबरों के बाद फिर से कयासों के दौर शुरू हो गए हैं। कहा जा रहा है मंत्रिमंडल के गठन को लेकर आलाकमान से मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सीएम भूपेश बघेल बुधवार देर शाम ही दिल्ली दौरे से राजधानी रायपुर लौटे थे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट में ही उनका जोरदार स्वागत किया था । मुख्यमंत्री का जिस तरह स्वागत किया गया उसके बाद सभी कयासों पर विराम लग गए थे लेकिन फिर से उनके दिल्ली जाने की चर्चा के बाद नए कयास लगाए जाने लगे।
इस बीच राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस में 10 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों की बैठक गुरुवार को हुई। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में विधायकगण बृहस्पत सिंह, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, गुरुदयाल बंजारे, पुरषोत्तम कंवर, कुंवर निषाद, चिंतामणि महाराज, भुनेश्वर बघेल, रश्मि सिंह समेत अन्य विधायक शामिल हुए । मीटिंग के बाद सभी विधायक सीएम हाउस के लिए रवाना हुए है । इस मीटिंग के पीछे का मक़सद फिलहाल ज्ञात नहीं है।