2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पुराना पेंशन का लाभ मिले -सोनी
August 25, 2021
जीजामगांव 25 अगस्त 2021/ प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ पूरे प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की एकसूत्री मांग कर रहे हैं क्योंकि 2004 के पूर्व नियुक्त सभी शासकीय कर्मचारियों को पुराना पेंशन का लाभ मिल रहा है लेकिन शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है ,धमतरी जिला अध्यक्ष नारायण सोनी ने कहा कि कोई भी कर्मचारी 60से 62 साल तक अपनी सेवाएं इसलिए देता है कि मेरे बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पेंशन मुझे मिल जाए .लेकिन आज शिक्षा विभाग के शिक्षकों को पुरानी पेंशन के लिए मांग करना पड़ रहा है ,शिक्षक ज्ञापन ,संवाद ,पत्राचार के माध्यम से पुराना पेंशन की मांग लगातार कर रहे ,जबसे शिक्षाकर्मी भर्ती नियम 1997 98 तथा समय-समय पर संशोधन नियमों के अनुरूप अनुभव के अंक क्रमशः 9,17 .तथा 25 अंक प्राप्त कर पुनः जुलाई 1998 से नियमित नियुक्ति प्राप्त कर सहायक शिक्षक, शिक्षक ,व्याख्याता के स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध शिक्षाकर्मीवर्ग 1 ,2 एवं 3 की नियुक्ति नियमित वेतनमान पर की गई थी उस वक्त सहायक शिक्षक ,शिक्षक ,व्याख्याता के पद शिक्षा विभाग ,आदिम जाति कल्याण विभाग में पेंशन योग्य पद था ,जो की पेंशन अधिनियम 1976 के तहत था ।शिक्षाकर्मी भर्ती नियम 1997, 98 जो सेवा शर्तें थी उसमें नियमों की व्याख्या विस्तृत नहीं थी ,सिर्फ यह लिखा गया था कि पंचायत ,नगरीय निकाय के कर्मचारियों के समान होगी। जिलाध्यक्ष नारायण सोनी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के कर्मचारियों को 2004 के पूर्व नियुक्त थे उन्हें 1976 पेंशन सेवा अधिनियम के तहत पुरानी पेंशन दिया जा रहा है ।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी 2004 के पूर्व नियुक्त कार्यभारित एवं आकास्मिक निधि के कर्मचारियों को भी पुराना पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, सिर्फ शिक्षा विभाग में कार्यरत ,निरंतर सेवा दे रहे हैं शिक्षकों को ही पुराना पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है ,शिक्षकों द्वारा पुराना पेंशन प्राप्त करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर किया गया था जो कि शिक्षकों के पक्ष में निर्णय आ चुका है ,तथा शासन को पुराना पेंशन देने के निर्देश दिए है ,प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ एकमात्र मांग पुरानी पेंशन के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट कर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से अनुरोध कर पुराना पेंशन शिक्षकों को देने की मांग कर रहा है प्रदेशभर के समस्त शिक्षक प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ से जुड़कर माननीय मुख्यमंत्री जी से एक ही नारा लगा रहे हैं कि, हम सब का एक ही नारा ओ, पी, एस, पर अधिकार हमारा।