बिना हेलमेट वाहन चलाना 71 सरकारी कर्मचारी को महंगा पड़ा, कलेक्टर ने लगवाया जुर्माना
August 25, 2021
धमतरी 25 अगस्त 2021/ छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के हेलमेट कि अनिवार्यता किया गया है , सरकार का कहना है कि जब सरकारी अधिकारी कर्मचारी इसका पालन करेंगे तब आम जनता भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करेंगे। कल दिनांक 24 अगस्त मंगलवार को कलेक्टर पी.एस. एल्मा के निर्देश पर वाहनों की जांच की गई और हेलमेट-वाहन चेकिंग अभियान में 71 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर उनसे 35 हजार 9 सौ रुपए जुर्माना वसूल किया है। यातायात पुलिस अधिकारी गगन वाजपेई की अगुवाई में यह कार्रवाई जनपद तिराहा के पास किया गया , वही आम नागरिकों को भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने कि समझाइश दिए।