बीईओ ने स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण , बच्चों से पुछे सवाल..
August 24, 2021जीजामगांव 24 अगस्त 2021/ विकास खंड शिक्षा अधिकारी फतेह मोहम्मद कोया ने कुरूद विकासखंड के प्राथमिक माध्यमिक शाला कोंडापार ,प्राथमिक शाला चटौद,प्राथमिक शाला करगा ,मा, शा, करगा, प्राथमिक शाला हथबंद,माध्यमिक शाला दर्रा का आकस्मिक निरीक्षण किया ,कक्षा में छात्रों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा किया ,छात्रों से प्रश्न उत्तर भी पूछा गया ,छात्र बीईओ साहब के प्रश्नों का जवाब दिए ,प्राथमिक शाला करगा में कक्षा का अवलोकन कर छात्रों को हिंदी पढ़ने के लिए कहां गया तथा गणित के अंको को लिखकर पढ़ने के लिए कहा गया जिसे छात्र पढ़कर सुनाया ,हायर सेकेंडरी स्कूल करगा में प्राचार्य एवं सभी स्टाफ के साथ बैठक कर शिक्षा गुणवत्ता के संबंध में चर्चा किया गया, इसके बाद माध्यमिक शाला दर्रा में कक्षा अवलोकन कर मोहल्ला क्लास का भी अवलोकन किया, सभी शिक्षक गण संकुल समन्वयक उपस्थित थे ।कक्षा में छात्रों से प्रश्न पूछा गया ,जिसका जवाब छात्रों ने बीईओ को दिया ,शिक्षकों का प्रशंसा कर कहां की सामुदायिक सहभागिता का अच्छा उदाहरण माध्यमिक शाला दर्रा है ,इसी तरह से अन्य सभी को भी सामुदायिक सहभागिता के लिए प्रयास करना है, कोविड19 के निर्देशों का पालन करने के लिए सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया।