हत्या लुट अपहरण जैसे दर्जनों मामले के 5 लाख के इनामी कोंटा एलओएस कमांडर सहित 02 नक्सली को सुरक्षाबलों ने ढेर किया
August 24, 2021सुकमा 24 अगस्त 2021/ जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुकमा जिला के सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार कई सफलताएं अपने नाम की है इसी अभियान के तहत मंगलवार को सुबह लगभग 8 बजे सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली जिसमे उन्होंने दो नक्सलियों को मार गिराया है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बटेर , कन्हाईगुड़ा के आसपास कोंटा एल.ओ.एस. कमांडर कवासी हूंगा व अन्य नक्सलियों की उपस्थिति संबंधी सूचना मुखबीर से मिलने पुलिस अधीक्षक सुकमा के आदेश पर 23 अगस्त की रात्रि डीआरजी व जिलाबल की संयुक्त टीमें उस ओर रवाना हुए एवं अभियान के दौरान 24 अगस्त को प्रातः लगभग 06:00 बजे ग्राम बटेर एवं कन्हाईगुड़ा के जंगल में ऑपरेशन पार्टी द्वारा सर्चिग के दौरान सशस्त्र नक्सलियों द्वारा घात लगाकर। पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लुटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया । पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजिशन लेकर आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया , जिससे नक्सली घने जंगल व पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये । दोनो ओर से फायरिंग लगभग 40-45 मिनट तक चली ।
मुठभेड़ पश्चात् बाद घटना स्थल का सर्तकतापूर्वक बारीकी से सचिंग करने पर 02 अज्ञात पुरुष नक्सलियों का शव मिला।एक शव के पास 01 नग पिस्टल ( 7.65 एमएम ) मय 02 राउण्ड , दूसरे शव के पास 12 बोर बंदूक मय 01 राउण्ड , तथा आसपास घटनास्थल से 01 नग भरमार बंदूक भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री दवाईयां , नक्सली साहित्य तथा दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद किया गया । मुठभेड़ मे मृत नक्सलियों की पहचान आत्मसमर्पित पुलिस कर्मियो के माध्यम से कवासी हुंगा निवासी बटेर कोंटा एलओएस कमांडर जिस पर छ.ग.शासन के द्वारा पांच लाख का ईनाम एवं सोयम बाजारी निवासी गोमपाडू जनमिलिशिया कमांडर छ. ग. शासन के द्वारा एक लाख रु. घोषित किया है उनके रूप में हुई है ।
दोनो मृत नक्सली लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़कर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे दोनो मृत नक्सलियों के विरूद्ध थाना कोंटा , एर्राबोर एवं भेजी में दर्जनों मामले दर्ज हैं । मृत नक्सली सोयम बजारी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सुकमा की ओर से 10,000 / – का ईनाम उद्घोषित किया गया था । तथा न्यायालय द्वारा दोनो नक्सलियों के विरूद्ध विभिन्न प्रकरणो में स्थायी वारंट जारी किया गया है ।
एसपी सुकमा सुनील शर्मा ने बताया कि कोंटा LOS कमांडर राज्य शासन द्वारा जारी पांच लाख के ईनामी कवासी हूंगा तथा सोयम बजारी नाम के एक जन मिलीशिया कमांडर एक लाख रूपये ईनामी को ढ़ेर किया गया है मुठभेड़ स्थल से नक्सली साहित्य बरामद किए गये है । उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों के घायल होने की भी जानकारी है ।