अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ, 25 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ, 25 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

August 20, 2021 0 By Central News Service

धमतरी 20 अगस्त 2021/ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को बेसिक पुलिसिंग के साथ साथ किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों पर त्वरित कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में सतत पेट्रोलिंग की जाकर निगरानी रखी जा रही है, जिसका बेहतर परिणाम भी दिखाई दे रहा है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन को मुखबिर से सूचना मिली कि भंवरमरा ऊपरपारा में एक व्यक्ति अवैध रूप से हाथ भट्टी से निर्मित देसी महुआ शराब रखकर बिक्री रहा है। तत्काल उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ को रवाना किए। अर्जुनी पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम भंवरमरा ऊपरपारा में घेराबंदी करते हुए संदेही व्यक्ति को खाद बोरी के साथ पकड़कर नाम-पता पूछते हुए विधिवत तलाशी ली गई। उसने अपना नाम राधेलाल नेताम पिता स्वर्गीय देऊर नेताम निवासी भंवरमरा देऊरपारा बताया। जिसकी गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर खाद बोरी के अंदर सफेद रंग की पारदर्शी अलग-अलग 25 नग पॉलिथीन में भरी हुई कुल 25 लीटर देसी महुआ शराब कीमती 2500/- रुपए रखे मिला। उक्त अवैध महुआ शराब को विधिवत जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम
राधेलाल नेताम पिता स्वर्गीय देऊर नेताम उम्र 45 वर्ष, साकिन भंवरमरा ऊपरपारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी