धमतरी उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राईम को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार राज्य स्तरीय गुरु घासीदास पुरस्कार हेतु नामांकित
August 14, 2021धमतरी 14 अगस्त 2021/राज्य शासन द्वारा प्रति वर्षानुसार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य स्तरीय विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाता है।
इसी परिप्रेक्ष्य में धमतरी उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राईम सारिका वैद्य को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय गुरु घासीदास पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने हेतु नामांकित किया गया है। विदित है कि राज्य शासन द्वारा गुरु घासीदास पुरस्कार अनुसूचित जाति वर्ग के कमजोर व्यक्तियों, महिलाओं एवं अवयस्क बालक-बालिकाओं की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करने एवं समयावधि में उन्हें राहत पहुंचाने तथा समाज के उत्थान जागरूकता कार्यक्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने के फलस्वरुप प्रदाय किया जाता है।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि अत्यंत हर्ष एवं धमतरी जिले के लिए गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर धमतरी पुलिस की ऊर्जावान महिला अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राईम सारिका वैद्य को उनके उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इससे सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरणा लेते हुए अपनी क्षमता के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही अधीनस्थों को उत्कृष्ट कार्य हेतु मार्गदर्शन मिलेगा। धमतरी पुलिस के सभी अधिकारियों ने उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राईम सारिका वैद्य के कार्यों की सराहना करते हुए राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु नामांकित किए जाने पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।