पैसे में बिक गई पुलिस, अवैध मादक पदार्थ गांजा से भरी गाड़ी को छोड़ा, टीआई एएसआई निलंबित
August 12, 2021
रायपुर 12 अगस्त 2021/ छत्तीसगढ़ के पुलिस कि पैसे कि लेन-देन का बड़ा मामला उजागर हुआ है। पुलिस विभाग ने पैसे कि इतनी लालच बढ़ा दी कि नशीली पदार्थ को भी बेहिचक जाने दिया। मिली जानकारी के मुताबिक कोरिया जिले में पहले पुलिसकर्मियों ने अवैध गांजे की गाड़ी पकड़ी, फिर तस्करों से पैसे लेकर उन्हें छोड़ दिया। विभाग में सवाल उठने के पहले ही, डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर एसपी संतोष कुमार ने जनकपुर टीआई और एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों पुलिसकर्मियों पर गाड़ी सहित अवैध गांजा पकड़ने और आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप सही पाया गया है।
कोरिया जिले के जनकपुर टीआई जवाहर लाल गायकवाड़ और कुंवारपुर चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मीचंद कश्यप पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने निलंबित करने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही प्रकरण में विभागीय जांच का आदेश दिया है. निलंबन अवधि में उक्त दोनों पुलिसकर्मियों का मुख्यालय रक्षित केन्द्र बैकुण्ठपुर नियत किया गया है। घटना 3 अगस्त कि
थाना जनकपुर में हुई थी। जिसमें गांजा तस्करी करते हुए तीन लोगों को गाड़ी समेत पकड़ा गया था। जिसके बाद थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने तस्करों से पैसे लेने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया था। इसकी शिकायत प्राप्त होने के बाद एसपी संतोष सिंह ने एएसपी धीरेंद्र पटेल को प्राथमिक जांच करने को कहा गया। जिसकी रिपोर्ट सामने आने पर डीजीपी दोनों को दोषी करार देते हुए निलंबन के आदेश जारी कर दिए।