धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में कलश ज्वैलर्स कुकरेल में हुई चोरी में, 02 अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया गया..
August 10, 2021
धमतरी 10 अगस्त 2021/ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी अंकुश लगाने एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किए हैं। धमतरी पुलिस द्वारा आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व रात्रि गस्त सुदृढ़ किये जाने से बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है।
इसी दरम्यान थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुकरेल में प्रार्थी मनोज कुमार जैन पिता स्व. पुखराज जैन निवासी दीक्षित कॉलोनी रामबाग धमतरी, जिनका प्रतिष्ठान कलश ज्वैलर्स कुकरेल में स्थित है, उनकी ज्वैलरी शॉप में दिनांक 5 अगस्त 2021 को दो अज्ञात आरोपी सोने चांदी के गहने दिखाने व बातों में उलझाकर एक डिब्बे में भरी सोने की 11 अंगुठी वजनी 26 ग्राम कीमत लगभग 124000/- रूपये (डिब्बा सहित) अपने जेब में डालकर दुकान से निकल गये। बाद में दुकानदार को डिब्बा नहीं दिखाई दिया, जिसे उन्ही दोनों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ले जाने का संदेह हुआ। तब ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा, जिसमें सोने की अंगूठियां से भरा डिब्बा रखते दिखाई दिया। प्रार्थी द्वारा दिनांक 06 अगस्त 2021 को थाना केरेगांव में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 33/21 धारा 380, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने थाना प्रभारी केरेगांव उप निरीक्षक भूनेश्वर नाग एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक भावेश गौतम को अज्ञात चोरों एवं चुराई गई संपत्ति का हरसंभव पतासाजी कर त्वरित निराकरण करने आवश्यक निर्देश दिए।
थाना प्रभारी केरेगांव एवं सायबर प्रभारी द्वारा सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए घटनास्थल के आसपास के तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों की त्वरित पतासाजी की गई। मुखबिर सूचना पर संकलित साक्ष्य के आधार पर उड़ीसा निवासी सादिक उर्फ हसन खान एवं वसीम अली को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया, जिससे चोरी का खुलासा हुआ। दोनों ने सुनियोजित ढंग से बातों में उलझाकर कलश ज्वैलर्स कुकरेल में सोने की 11 अंगूठियां चोरी करना एवं उसे आपस में बंटवारा करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए मसरुका की शत प्रतिशत बरामदगी की गई है। आरोपी सादिक अली उर्फ हसन से 6 सोने की अंगूठियां एवं आरोपी वसीम खान से पांच सोने की अंगूठियां, कुल 11 नग सोने की अंगूठियां कीमती 1.24 लाख रुपए गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल क्रमांक WB 34 BT 0846 कीमती ₹80000/- जुमला कीमती 2.04 लाख रुपए भी जप्त किया गया है। मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
01 सादिक उर्फ हसन अली पिता रसीद अली उम्र 23 वर्ष साकिन खरियार रोड, पटेल नगर नूरानी चौक, थाना जोंक जिला नुआपाड़ा (उड़िसा)
02 वसीम अली पिता लाला अली 19 वर्ष साकिन धोबी पारा वार्ड नंबर 13 खरियार रोड, पटेल नगर नूरानी चौक, थाना जोंक जिला नुआपाड़ा (उड़िसा)
संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी भावेश गौतम एवं उनकी टीम तथा थाना प्रभारी केरेगांव उप निरीक्षक भूनेश्वर नाग एवं स्टाफ शामिल रहे।