चोरी के मामले 3 नाबालिग के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार , पहले से तलाश शुरू थी

चोरी के मामले 3 नाबालिग के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार , पहले से तलाश शुरू थी

December 24, 2020 0 By Central News Service

रायपुर- रायपुर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में हुए चोरी की मामले में 3 नाबालिग के साथ 6 लोगों गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने जानकारी दिया कि ये आरोपी रायपुर आसपास के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि टीम द्वारा चोरी के सभी घटना स्थलों का निरीक्षण करते हुये घटनाओं के संबंध में समस्त प्रार्थियों से पूछताछ किया जाकर आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ किया गया।
अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया। टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास करने के साथ – साथ तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक किया जाकर इनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखीं जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में महतवपूर्ण जानकारी मिली जिस पर टीम द्वारा आरोपी लोकनाथ उर्फ लोकू पाल, चन्द्रहास उर्फ गोलू साहू, विनय उर्फ वीनू दीवान एवं 03 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों/अपचारियों द्वारा चोरी की उक्त तीनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपियों/अपचारियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, 01 नग लैपटॉप एवं 07 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,32,000/- रुपए जप्त किया गया। आरोपी चन्द्रहास उर्फ गोलू साहू थाना मुजगहन का निगरानी बदमाश है तथा लोकनाथ उर्फ लोकू पाल भी अपराधिक प्रवृत्ति का है एवं दोनों आरोपी पूर्व में भी कई मामलों में जेल निरूद्ध रह चुके है। सभी आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी/अपचारी

  1. लोकनाथ उर्फ लोकू पाल पिता किशोर पाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम कांदुल बस्तीपारा मुजगहन रायपुर।
  2. चन्द्रहास उर्फ गोलू साहू पिता चन्द्रिका प्रसाद साहू उम्र 34 साल निवासी मीडिल स्कुल पास मुजगहन रायपुर।
  3. विनय उर्फ वीनू दीवान पिता विनोद दीवान उम्र 30 साल निवासी ग्राम घुसेरा ब्राम्हण पारा मुजगहन रायपुर। 04. अपचारी बालक 03।