मुखबिर सूचना पर 12 नग बहुमूल्य रत्न हीरा अवैध रूप तस्करी करते रखे रंगे हाथ पकड़ाया

मुखबिर सूचना पर 12 नग बहुमूल्य रत्न हीरा अवैध रूप तस्करी करते रखे रंगे हाथ पकड़ाया

August 4, 2021 0 By Central News Service

मुखबिर सूचना पर 12 नग बहुमूल्य रत्न हीरा अवैध रूप तस्करी करते रखे रंगे हाथ पकड़ाया

ग्रामीण की वेशभूषा में बोराई पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा हीरा तस्कर

धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, 02 आरोपी गिरफ्तार

थाना बोराई पुलिस की त्वरित कार्यवाही

धमतरी 04 अगस्त 2021/पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने तथा किसी भी प्रकार की सूचना पर तत्काल तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही वनांचल क्षेत्रों में वन्य प्राणियों, वस्तुओं, खनिज एवं वन संपदा की खरीदी-बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने सतत पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 03/08/2021 को थाना बोराई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने पास बहुमूल्य रत्न हीरा लेकर बिक्री के लिए ग्राहक ढूंढते हुए मैनपुर से बनियाडीह की तरफ आ रहे है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी बोराई द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोराई युगल किशोर नाग द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर के बताए अनुसार कार्यवाही हेतु तत्काल रवाना हुए।

पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल मैनपुर-बनियाडीह तिराहा मेन रोड के पास ग्रामीण की वेशभूषा में घेराबंदी की गई। कुछ ही देर में दो संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछते हुए संदेहियों की विधिवत तलाशी ली गई। जिस पर उनके जेब से पारदर्शी पॉलीथिन के अंदर सफेद कागज में छोटे-छोटे आकार के 12 नग बेशकीमती हीरा रत्न मिला। बहुमूल्य रत्न हीरा रखने के सम्बंध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर उनके कब्जे से बरामद 12 नग हीरा को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया।

बहुमूल्य रत्न हीरा चुराई गयी संपत्ति होने के पूर्ण संदेह होने से मौके पर ही वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना बोराई में धारा 41(1+4) दंप्रसं./379 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को माननीय जेएमएफसी न्यायालय नगरी में रिमांड हेतु पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

  1. ईशु शर्मा पिता यशवंत प्रसाद शर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन मैनपुर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद
  2. डगेंद्र नेताम पिता सदाराम नेताम उम्र 26 वर्ष साकिन कांटाकुर्रीडीह थाना केरेगांव जिला धमतरी सूचना संकलन से लेकर सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक युगल किशोर नाग, प्रधान आरक्षक रिखीराम साहू, आरक्षक रामाधार कोर्राम, दीपक साहू, पूनसिंग साहू, हरीश नेताम शामिल रहे।