जिले में संचालित शासकीय एवं निजी एम्बुलेंस वाहनों का मानक ASI 125 का अनुपालन के संबंध में की गई चेकिंग, कमी पाने पर दुरुस्त करने दिए निर्देश

जिले में संचालित शासकीय एवं निजी एम्बुलेंस वाहनों का मानक ASI 125 का अनुपालन के संबंध में की गई चेकिंग, कमी पाने पर दुरुस्त करने दिए निर्देश

August 2, 2021 0 By Central News Service

यातायात पुलिस, परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया अभियान

धमतरी 02 अगस्त 2021/पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर अपने जिले में संचालित शासकीय अथवा प्राइवेट एंबुलेंस वाहनों की चेकिंग उसके मानक AIS 125 के अनुरूप किए जाने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा परिवहन व स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर आज विभिन्न चिकित्सालयों एवं संचालित प्राइवेट एंबुलेंस वाहनों की निर्धारित मानक अनुरूप चेकिंग की गई। मानक AIS 125 अनुरूप एंबुलेंस वाहन को उसकी सुविधा अनुसार 4 वर्गों में विभक्त किया गया है। प्रायः यह देखने में आया है कि अभी वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण के दौरान मरीज को हॉस्पिटल से निवास, निवास से हॉस्पिटल लाने व ले जाने का कार्य एंबुलेंस वाहनों के द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बहुत से एम्बुलेंस मानक ASI 125 का पालन नहीं कर रहे है इसलिए इस वाहन जांच शिविर का आयोजन किया गया है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गौरव साहू के साथ यातायात प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई एवं उनकी टीम ने शासकीय एवं निजी एंबुलेंस वाहनो का मानक ASI 125 (Automotive Industry Standard 125) का अनुपालन के तहत संचालन की जांच की गई। जांच में कुछ एंबुलेंस वाहनों में कमियां पाई गई, जिसे एक सप्ताह के अंतर्गत गये पाये गये खामियों को पूर्ण कर पुनः जांच कराने का निेर्देश दिया गया है। साथ ही निजी एंबुलेंस संचालकों को मरीजों को अस्पताल तक लाने तथा अस्पताल से उनके निवास तक छोड़ने के संबंध में शुल्क निर्धारित कर एकरूपता बनाए रखने निर्देश दिए गए।

एंबुलेंस वाहन वाहन जांच के दौरान निरीक्षक श्री गगन बाजपेई, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री गौरव साहू अपने स्टाफ के साथ एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें। एंबुलेंस वाहनों के मानक AIS 125 का अनुपालन किए जाने के संबंध में जिले में संचालित हो रहे सभी एम्बुलेंस वाहनों की जांच नियमित रूप से किया जाएगा।