बड़ी खबर- विघुत तार टुटने से ,खेत में काम बियासी कर रहें किसान के साथ दो बैलों की मृत्यु, विघुत विभाग कि घोर लापरवाही..

बड़ी खबर- विघुत तार टुटने से ,खेत में काम बियासी कर रहें किसान के साथ दो बैलों की मृत्यु, विघुत विभाग कि घोर लापरवाही..

July 31, 2021 0 By Central News Service

धमतरी 31 जुलाई 2021/जिले के भखारा में शुक्रवार शाम एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें खेत बियासी करने गए किसान के विद्युत तार टूटने के बाद, करंट की चपेट में आने से किसान के सहित दो बैल कि मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक किसान कि पोस्ट मार्डम हेतु जिले के शासकीय अस्पताल में भेजा गया है।


मिली जानकारी के अनुसार भखारा वार्ड क्रमांक 7 निवासी इतवारी राम 62 वर्ष पिता धरम साहू शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे कोलियरी रोड अपने खेत में बियासी करने गया था, एकाएक खेत मे काम करते वक्त शाम लगभग 4:30 बजे अचानक खेत के ऊपर से जा रहे 440 वोल्ट का विद्युत तार टूट कर खेत में गिर गया। तार में प्रवाहित करंट की चपेट में बियासी कर रहे किसान और बैल चपेट में आ गए।आसपास के लोगों ने जब इनको छटपटाते एवं तार खेत में देखा तो विघुत विभाग को सूचना देकर लाइट बंद कराई गई।
जब तक विघुत प्रवाह बंद होते तब तक बियासी कर रहे किसान इतवारी राम और उनकी दोनों बैलों की मौत हो चुकी थी।
भखारा पुलिस इस संबंध में विघुत विभाग से बात चीत कर रही है। वही लोगों का कहना है कि विघुत विभाग कि यह घोर लापरवाही है , आज एक किसान इसके गलती से जान गई है, यदि ज्यादा मजदूर रहते तों क्या होता।