रायपुर अमलेश्वर हत्या कांड में एक संदिग्ध के साथ पांच लोगों को हिरासत में लेकर जांच जारी, मिलें अहम सुराग
December 23, 2020रायपुर- अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव के चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। राजधानी से लगे खुड़मुड़ा गांव में अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर से बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। यहां खुडमुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या की गई थी। शुरूआती जांच में दो महिलाओं के शव मिले थे, वहीं पिता और बेटा लापता बताए गए थे। वहीं छानबीन के दौरान पिता और बेटे की लाश पानी की टंकी से बरामद हुई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के संबंध में लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमलेश्वर पुलिस ने दो महिलाओं की लाश बरामद की थी। दोनों मृतक महिलाएं सास और बहू हैं। वहीं परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के घर से पिता और बेटे के गायब होने की जानकारी दी गई थी। पुलिस पानी की टंकी खंगाल रही थी, इस दौरान लापता पिता-पुत्र के शव पानी की टंकी से बरामद हुए थे। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। किन कारणों से एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की गई। अमलेश्वर पुलिस तमाम सवालों को लेकर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में लूट या फिर पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। मामले की जांच के लिए मौके पर एसपी व पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे थे। पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि इस मामले को विधानसभा में उठाया गया था। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शीतकालीन सत्र में ये मामला उठाया था।