ग्राम संबलपुर मोबाइल दुकान में आरी ब्लेड से दुकान में लगे शटर का ताला काटते हुए रंगे हाथ पकड़ाया

ग्राम संबलपुर मोबाइल दुकान में आरी ब्लेड से दुकान में लगे शटर का ताला काटते हुए रंगे हाथ पकड़ाया

July 16, 2021 0 By Central News Service

चुस्त गस्त पेट्रोलिंग के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे

जीजामगांव– पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी अंकुश लगाने एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व रात्रि गस्त सुदृढ़ किये जाने से बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है। धमतरी पुलिस चुस्ती-फुर्ती से रात्रि गश्त के दौरान लगातार पेट्रोलिंग कर निगाह रख रही है।

      

ऐसी परिस्थितियां बहुत ही कम निर्मित होती है, जब कोई चोर चोरी करने की नीयत से किसी दुकान या मकान में लगे ताला को काटने या तोड़ने का प्रयास कर रहा हो और रंगे हाथ पकड़ा जाए। ऐसी ही स्थिति बीती रात्रि सामने आई, जब एक व्यक्ति थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम संबलपुर स्थित कुंदन मोबाइल दुकान में चोरी करने की इरादे से शटर में लगे ताला को आरी ब्लेड की सहायता से काट रहा था, उसी समय संबलपुर ग्रस्त पॉइंट में लगे आरक्षक नागेंद्र सिंह एवं चंद्रशेखर ध्रुव द्वारा तत्परता से उसे रंगे हाथ पकड़कर पूछताछ किया। उसने अपना नाम *टीकाराम पाल पिता देवनाथ पाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम डाही (बोड़रा) थाना अर्जुनी जिला धमतरी* बताया। उक्त दोनों पुलिस स्टाफ के द्वारा तत्काल अर्जुनी पेट्रोलिंग को बुलाकर उसे सुपुर्द किया गया। रंगे हाथ पकड़े गए टीकाराम पाल के विरुद्ध थाना अर्जुनी में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।