ब्रेकिंग न्यूज – राजद्रोह में निलंबित जीपी सिंह की संपत्ति पटियाला में पत्नी के नाम से करोड़ों का बंगला और प्लाट .. एसीबी की टीम उड़ीसा में भी निवेश का कर रहे है पुछताछ

ब्रेकिंग न्यूज – राजद्रोह में निलंबित जीपी सिंह की संपत्ति पटियाला में पत्नी के नाम से करोड़ों का बंगला और प्लाट .. एसीबी की टीम उड़ीसा में भी निवेश का कर रहे है पुछताछ

July 16, 2021 0 By Central News Service


रायपुर, 16 जुलाई 2021/ राजद्रोह में निलंबित एडीजी जीपी सिंह की संपत्ति की जांच चल रही है। इस कड़ी में पंजाब के पटियाला में जीपी सिंह के एक बंगले, और चार प्लाट का पता चला है। संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है।

निलंबित एडीजी जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच चल रही है। जीपी सिंह का पंजाब, और ओडिशा में निवेश का पता चला था, और वहां एसीबी की टीम भी गई हुई है। सूत्र बताते हैं कि पंजाब के पटियाला में जीपी सिंह की पत्नी के नाम से दो मंजिला बंगला, और चार प्लाट का पता चला है। इसका मूल्यांकन चल रहा है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

जीपी सिंह ने इन संपत्तियों का ब्यौरा नहीं दिया है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला और पुख्ता हो रहा है। जीपी सिंह के ओडिशा में निवेश का भी ब्यौरा जुटाया जा रहा है। यहां भी एसीबी को जीपी सिंह के परिवार के बड़े निवेश की जानकारी मिलने की उम्मीद है। एसीबी उनके करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है, और जीपी सिंह के निवेश को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है।

दूसरी तरफ, एसीबी ने जीपी सिंह को नोटिस भेजकर उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने क्वॉरंटीन होने की सूचना देकर फिलहाल उपस्थित होने से मना कर दिया है। इससे परे कोतवाली पुलिस भी जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह मामले की जांच कर रही है। गुरूवार को एक टीम ने जीपी सिंह के सरकारी निवास में छापेमारी कर कम्प्यूटर, और लैपटॉप बरामद किए थे। इससे जानकारी मिलने की उम्मीद है।

जीपी सिंह ने सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने उन्हें थोड़ी राहत देने से मना कर दिया है। कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी मंगाई है। प्रकरण पर जल्द सुनवाई होगी।