वजन त्यौहार में किशोरियों की एनिमिया व सिकल सेल की हो रही जांच

वजन त्यौहार में किशोरियों की एनिमिया व सिकल सेल की हो रही जांच

July 9, 2021 0 By Central News Service


दुर्ग, 9 जुलाई 2021। जिले में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों व 11 से 19 वर्ष की किशोरियों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार प्रारंभ किया गया है। प्रदेश व्यापी वजन त्यौहार 7 से 16 जुलाई तक आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जा रहा है। वहीं किशोरियों का वजन, ऊंचाई के साथ हीमोग्लोबिन की भी जांच की जा रही है। दुर्ग ग्रामीण परियोजना के सेक्टर रसमड़ा में महिला औऱ बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरियों को इस अभियान में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर वजन त्यौहार में किशोरियों के हिमोग्लोबिन व सिकल सेल का भी टेस्ट कराया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग ग्रामीण परियोजना अधिकारी अजय कुमार साहू ने बताया, “सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है। कोविड-19 पाजिटिव बच्चों का वजन उनके कोविड निगेटिव आने पर ही लिया जायेगा। ऐसे बच्चों का वजन 20 जुलाई के पूर्व लिया जायेगा। वजन त्यौहार में आंगनबाड़ी केंद्रों में सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है”।
कार्यक्रम की शुरुआत आंगनबाड़ी केंद्र दमोदा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव के द्वारा किया गया। वजन त्यौहार शुरु करते हुए पहले ही दिन 83 बच्चों की ऊंचाई और वजन लेकर पालकों को पोषण स्तर की जानकारी दी गई। इसके अलावा 52 किशोरियों का वजन ऊंचाई और हीमोग्लोबिन जाँच की गयी । ग्राम महमरा में 152 में से 129 बच्चों का वजन औऱ ऊंचाई नापी गयी। 70 किशोरियों का वजन, उंचाई और हीमोग्लोबिन जाँच की गई। ऊंचाई और वजन के आधार पर बॉडी मास इंडेक्स निकाला जाएगा।
परियोजना अधिकारी अजय कुमार साहू ने बताया, “परियोजना क्षेत्र 52 क्लस्टर बनाकर आंगन बाड़ी केंद्रों में शून्य से 05 वर्ष तक के आयु के 15,000 बच्चे लक्षित हैं। जिनका वजन लेकर आन लाईन साफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री कर उनका पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। अब तक 6,000 बच्चों की जांच वजन त्यौहार में की गयी है। इसके अलावा 7,000 किशोरियों का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी कराया जायेगा तथा उनका बीएमआई निकाला जायेगा। अब तक 1,500 किशोरियों की जांच की जा चुकी है। आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 11 से 19 वर्ष की सभी किशोरियों की एनिमिया व सिकल सेल की जांच होने से इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। अब तक दो किशोरियों में सिकल सेल के लक्षण मिले हैं। वजन त्यौहार को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, महिला पर्यवेक्षकों के अलावा जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।