राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद छत्तीसगढ़ के कई नदी-नाले उफान पर, कसडोल-पिथौरा मार्ग बंद, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद छत्तीसगढ़ के कई नदी-नाले उफान पर, कसडोल-पिथौरा मार्ग बंद, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

July 6, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, जिसके बाद से राजधानी रायपुर, दुर्ग सहित प्रदेश के कई हिस्सों मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, बलौदाबाजार जिले के कई इलाके में कल रात से बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के बाद जिले के कई नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। साथ ही कसडोल-पिथौरा मार्ग बाढ़ के चलते बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि पुल पर पानी तीन ​फीट ऊपर चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश के बाद बालौदाबाजार जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बाढ़ के चलते कसडोल-पिथौरा मार्ग बंद हो गया है। पुल पर पानी तीन फीट ऊपर चल रहा है। मार्ग बंद होने के चलते पुल के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई है। राहगीर बाढ़ के चलते सुबह से जाम में फंसे हैं।