महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से चेम्बर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सौजन्य भेंट
July 2, 2021
पारवानी ने आगे बताया कि चेम्बर में युवा शक्ति को जोड़ने हेतु युवा चेम्बर, महिला उद्यमियों एवं व्यवसायियों को महिला सशक्तिकरण के लिये महिला चेम्बर, उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु उद्योग चेम्बर, तथा परिवहन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु ट्रांसपोर्ट चेम्बर का गठन किया जाता है।
छत्त्तीसगढ़ चेम्बर व्यापारियों एवं उद्योगपतियों की एक प्रतिनिधि संस्था है जो व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के हितसंवर्धन हेतु संवाद के माध्यम से शासन-प्रशासन के मध्य सेतु का कार्य करता है। व्यापारिक हितों के साथ ही चेम्बर समय-समय पर सामाजिक हित में भी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहा है।
इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य-मगेलाल मालू,विक्रम सिंहदेव, राजेंद्र जग्गी, यू.एन. अग्रवाल, राम मंधान, चेम्बर उपाध्यक्ष -हीरानंद माखीजा, नरेंद्र हरचंदानी,. पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, टी. श्रीनिवास रेड्डी, चेम्बर मंत्री- नीलेश मूंधड़ा, शंकर बजाज, जितेंद्र गोलछा, राजेंद्र खटवानी, लोकेश साहू, प्रशांत गुप्ता, जनक वाधवानी, दिनेश पटेल,सदस्य कांति पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।