आरंग में मिला खुदाई के समय एक और पुरातत्व के प्राचीन मुर्ती

आरंग में मिला खुदाई के समय एक और पुरातत्व के प्राचीन मुर्ती

June 28, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 28 जुन 2021/ छत्तीसगढ़ के मंदिरों की नगरी व रामायण और महाभारत कालीन स्थल आंरग के अंधियार खोप तालाब में पुरातत्व के महत्वपूर्ण मूर्तियां प्राप्त हुई है। ज्ञात हो तालाब के सफाई व गहरीकरण के दौरान हो रही खुदाई से ये मूर्तिया प्राप्त हुई है, जो सुंदर व प्राचीन है। इससे पहले भी हजारों मूर्तिया आंरग से प्राप्त हुई है। वहीं आंरग में अचानक प्राप्त होने से  मूर्तियां नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। ख्याति प्राप्त पुरातत्वविद् रमेश कुमार वर्मा ने आंरग मे प्राप्त हुई मूर्तिया के विषय में कहा कि यह मूर्तियां काफी प्राचीन है और आंरग क्षेत्र के प्राचीन काल में बहुत ही समृद्ध होने का प्रमाण दर्शाती है। उन्होंने कहा कि आंंरग से लगे रीवा नामक ग्राम में भी खुदाई हो रही, जिसमें भी कई बहुमूल्य वस्तुएं प्राप्त हूई है अभी और खुदाई होनी है। ज्ञात हो बीते दिनों नगर के झलमला तालाब मेें भी सफाई के दौरान खंडित प्राचीन पाषाण प्रतिमा प्राप्त हूई थी। इनमें देवी की प्रतिमा का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ इतिहासकारों ने पहले प्राप्त खंडित प्रतिमा को छायाचित्र के आधार पर भैरव का बताया था,जिसके बाद पुरातत्व विभाग पुरातत्वविद् व इतिहासकार और शासकीय विभाग से एसडीएम व स्थानीय वार्ड पार्षद से इन सभी मूर्तिया को महंत घासीदास संग्रहालय रायपुर में संरक्षित करने की सहमति जताई है। इस आधार पर यह मूर्तियां राज्य की धरोहर के रूप मे संग्राहलय में संरक्षित की जाएगी।