रोजगार सहायक को हटाने की मांग हुई तेज
June 19, 2021
जांच अधिकारी की टीम जरवायडीह पहुंची
जीजामगांव…. ग्राम पंचायत जरवायडीह से आश्रित ग्राम खपरी में लगातार रोजगार सहायक को हटाने की मांग कर रहे मजदूर आज फिर ग्राम पंचायत में जमकर नारा बाजी लगाएं जिसमें रोजगार सहायक को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं तथा फर्जी कामों की सही जांच करने की लगातार मांग उठ रही है।
जनपद पंचायत कुरूद के द्वारा जांचकर्ता अधिकारी कुमारी नंदनी साहू तकनीकी सहायक एवं एस के भास्कर सहा.आ.लो. परी. एवं करा अधिकारी के उपस्थिति में जांच हुआ अधिकारियों के द्वारा सरपंच उपसरपंच एवं पंचों के द्वारा लिखित बयान लिया गया।
कुमारी नंदनी साहू के द्वारा कार्यस्थल खपरी मोड से श्मशान घाट तक मिट्टी से सड़क निर्माण को निरीक्षण किया। मजदूरों ने बताया कि जांच अधिकारी जांच करने में 45 दिन लग जाएगा लेकिन मजदूरों के दबाव चलते 4 से 5 दिन में जांच होने की बात कही लेकिन अभी भी जांच संचय के स्थिति में हैं। अधिकारी के द्वारा कार्यस्थल का जायजा लिया गया लेकिन मजदूरों का कहना है उस स्थल पर काम ही नहीं हुआ है और कार्यस्थल की स्थिति देखते हुए ऐसा लगता है कि सही में वहां काम नहीं हुआ है। लेकिन जांच अधिकारी ही जान सकते हैं। मजदूरों ने बताया कि उक्त स्थल पर कार्य नहीं किया गया है लेकिन राशि का हरण किया गया है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहां है कि अगर सही जांच नहीं हुआ तो वाह कलेक्ट्रेट में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। आक्रोशित मजदूर उदयराम बघेल, गणेश राम, इतवारी बघेल, छोटूराम यादव, दीन कुमार अजय बघेल, एवं समस्त ग्रामवासी खपरी बड़ी संख्या में उपस्थित थे