राज्य की सरकार अपने वादों से पूरी तरह से विफल रही है– भुखन धीवर
June 18, 2021
जीजामगांव– सरकार को गद्दी पे बैठे पूरे ढाई साल हो चुके है लेकिन न कोई वादा पूरा हुआ और न कोई विकास कार्य ,सरकार की इस वादा खिलाफी का घोर निंदा करते हुऐ भुखन धीवर युवा मोर्चा भाजयुमो अंवरी ने राज्य सरकार को याद दिलाया कि लेकर छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कांग्रेस की सरकार ने किया था मगर शराबबंदी तो हुआ नही उल्टा शराब की कीमतें बड़ा दी गई जिससे सड़क दुर्घटना, घरेलू हिंसा, मार पीट लड़ाई झगड़ा एवं आत्म हत्या जैसे संगीन वारदात होने लगे , लोकडॉन ,तालाबंदी के समय जब शराबबंदी हुआ था तो पूरे राज्य का वातावरण अनुकूल था जैसे ही शराब भट्ठी खुला तो घटना एवं वातदात सुरु हो गए राज्य की सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और अपना वादा पूरा करना चाहये साथ ही राज्य सरकार ने यह भी घोषणा किया था कि बेरोगरो को भी रोजगार देगें ,रोजगार तो बहुत दूर बेरोजगारी का कोई योजना भी नही लाये ,और यह भी घोषणा किये थे कि, विधवा पेंसन वृद्ध पेंसन उसमे भी वृद्धि करेगे , उसमे भी सरकार विफल रही ,सरकार ने यह भी घोषणा किया था,की बेरोजगारी भत्ता भी पढ़े लिखे नवजवानों को देंगे उसमे भी विफल रही बहुत सारे घोषणा राज्य सरकार ने किया है लेकिन पूरा करने में असमर्थ रहा है ऐसा बात नही है की राज्य सरकार ढाई साल हाथ पे हाथ धरे बैठे एकात वादे पूरे किए है वो भी काटछांट कर रो धो कर राज्य की सरकार अब पूरी तरह से असफल हो चुका है सरकार के पास अब ढाई साल शेष बचा हुआ है राज्य सरकार को अपना वादा पूरा करना चाइये।