रायपुर माना कैम्प के विकास कार्यों हेतु सहर्ष मंजूरी – जयसिंह अग्रवाल
June 15, 2021रायपुर 15 जून 2021- माना कैम्प रायपुर में निवासरत विस्थापित परिवारों के स्थायी बसाहट व क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास किए जाने के संबंध में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई मांगों पर शासन द्वारा प्रदान की गई मंजूरी की घोषणा करते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि गुमटी निर्माण और बैरक मरम्मत कार्यों व पुनरीक्षित निविदा प्राक्कलन अनुसार पूर्व में किए गए कार्यों के देयकों का भुगतान करने के लिए 92.30 लाख रूपये की स्वीकृति राजस्व विभाग द्वारा प्रदान की गई है।स्वीकृत राशि से लगभग 7 लाख 58 हजार प्रति गुमटी की दर से 12 गुमटियों का निर्माण कार्य और 67 हजार रूपयों की अनुमानित लागत से दो बैरकों के मरम्मत कार्य कराए जाएंगे। राजस्व मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपर्युक्त कार्यों को तत्काल पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उम्मीद जताई है कि उपर्युक्त कार्यों के पूर्ण हो जाने से विस्थापित परिवारों को स्थायी निवास मिल सकेगा। रायपुर माना कैम्प में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उपर्युक्त उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि माना कैम्प में जन सुविधाओं के विकास तथा नालियों एवं टाॅयलेट आदि निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ रूपये की राजस्व मंत्री द्वारा सहर्ष घोषणा की गई। इसके साथ ही राजस्व मंत्री ने स्थानीय निवासियों और जन प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्र से संबंधित सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण की दिशा में शासन द्वारा ठोस कदम उठाए जाएंगे। जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार समाज के हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर राज्य का चहुंमुखी विकास करने की दिशा में तेेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि मुख्यमंत्री बघेल का स्पष्ट निर्देश है कि आदिवासी, दलित, पिछड़ा, गरीब, मजदूर व बेसहारा वर्ग के साथ ही किसानों का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्होंने आगे कहा कि इस बात की प्रसन्नता है कि प्रदेश के मुखिया के निर्देशों को अमल में लाते हुए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं जिनका लाभ लक्षित वर्ग के साथ ही प्रदेश को मिल रहा है। रायपुर ग्रामीण विधायक सत्य नारायण शर्मा के संबंध में बोलते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि वे बहुत ही वरिष्ठ और कर्मठ कांग्रेस नेता हैं और हर किसी के सुख-दुःख में बराबर के भागीदार रहते हैं। जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि रायपुर ग्रामीण विधायक की यह भी मांग है कि यह ग्राम राजस्व ग्राम के रूप में अभी तक घोषित नहीं है। राजस्व मंत्री ने आगे बताया कि इस ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने संबंधी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए राजस्व सचिव को निर्देशित किया जा चुका है। माना कैम्प में निर्माणाधीन मंदिर कार्य को एक पुनीत कार्य बताते हुए राजस्व मंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर 51 हजार रूपये राशि के सहयोग की घोषणा की।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महामन्त्री पंकज शर्मा, अमित घोष विधायक प्रतिनिधि, गोपाल पाॅल, समीर पाॅल, सुब्रत डे ,महामंत्री युवक कांग्रेस बी.सन्तोष सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधिगण और स्थानीय निवासी उपस्थित रहेे।