पांच लाख लोगों को मिला मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ ।

पांच लाख लोगों को मिला मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ ।

June 12, 2021 0 By Central News Service


5 लाख मरीजों का इलाज सफलतापूर्वक करने पर आज नगर निगम के सभाकक्ष में महापौर श्री एजाज ढेबर नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभात मलिक की मौजूदगी में केक काटकर सेलिब्रेट किया ।
इस अवसर पर महापौर श्री एजाज ढेबर ने स्टाफ के लोगों को बधाई दी जिन्होंने इसको रोना महामारी के दौर में अपनी जान की फिक्र ना करते हुए भी इस कार्य को अंजाम दिया एवं उन्हें भरोसा भी दिलाया की योजना के अंतर्गत किसी भी तरह की प्रशासन कमी नहीं होने देगा।
छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिटों (एमएमयू) से झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों को नियमित जांच-उपचार-दवा का लाभ तो मिल ही रहा है, कोरोना-काल में भी संक्रमण को नियंत्रित करने में ये बहुत काम की साबित हुई हैं. योजना की शुरुआत के बाद से अब तक इस योजना के तहत दस हजार शिविरों के आयोजन किए जा चुके हैं. करीब पांच लाख मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा चुकी है.

राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ सांसद श्री राहुल गांधी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा किया गया था. राज्य के सभी 14 नगर पालिक निगमों में आधुनिक उपकरण से सुसज्जित 60 एमएमयू स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं. इन मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डाक्टर द्वारा लगभग 1600 स्लम बस्तियों में कैम्प लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. एमबीबीएस डाक्टर के साथ कैम्प में मुफ्त दवा वितरण हेतु फार्मासिस्ट, मुफ्त लैब टेस्ट करने हेतु लैब टेक्निशियन, मरीजों की सेवा के लिए एएनएम तथा एमएमयू चालक सेवाएं दे रहे हैं.