एमआईसी की बैठक में निर्णय- सम्पत्ति करदाताओं के लिए तैयार होगा विवरण पत्रक, फायर ब्रिगेड चौराहा राजीव गांधी के नाम पर

एमआईसी की बैठक में निर्णय- सम्पत्ति करदाताओं के लिए तैयार होगा विवरण पत्रक, फायर ब्रिगेड चौराहा राजीव गांधी के नाम पर

June 9, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। नगर निगम की आज हुई मेयर इन कौंसिल की बैठक में तय हुआ कि स्वामी आत्मानंद वार्ड में भैंसथान चौक से समता कॉलोनी-चौबे कॉलोनी मुख्य मार्ग का नामकरण शहीद राजीव पाण्डेय पर होगा। शहीद राजीव पाण्डेय विश्व की सबसे दुर्गम सैन्य चोटी सियाचिन ग्लेशियर पर पाकिस्तान के सैनिकों को परास्त कर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराकर अपनी अतुलनीय वीरता का परिचय देते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे। इसी प्रकार फायर ब्रिगेड चौराहे का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के नाम पर होगा। बैठक में तय हुआ कि नगर निगम क्षेत्र के तहत समस्त संपत्तिकर दाताओं के लिए वर्ष 2021-22 की संपत्ति कर गणना हेतु प्रापर्टी टैक्स साफ्टवेयर से जनरेटेड एक विवरण पत्रक तैयार किया जाएगा। उक्त विवरण पत्रक में समस्त संधारित जानकारियां वर्णित होंगी, जिससे कि संपत्ति कर दाता को संपत्तिकर गणना के संबंध में सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उक्त विवरण पत्रक के साथ स्वविवरणी फार्म की एक प्रति संपत्ति कर दाताओं को उपलब्ध करवाई जाएगी। यदि संपत्ति कर दाता को विवरण पत्रक के किसी बिन्दु पर आपत्ति है या वह कोई सुधार करवाना चाहे तो 15 दिवस के भीतर स्वविवरणी फार्म भरकर संबंधित जोन कार्यालय में जमा करवा सकता है। संबंधित जोन के राजस्व अमले का यह दायित्व होगा कि वह प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण 15 दिवस के भीतर करे।

महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक में निगम आयुक्त प्रभात मलिक, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्री कुमार मेनन, नागभूषण राव, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, सतनाम सिंह पनाग, रितेश त्रिपाठी, अजीत कुकरेजा, समीर अख्तर, सहदेव व्यवहार, सुन्दर रूखमणी जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, आकाश तिवारी, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू व्दय पुलक भट्टाचार्य, उपायुक्त एवं निगम सचिव आर.के. डोंगरे सहित सभी जोन कमिश्नर, सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थिति थे।

बैठक के प्रारंभ में महापौर एजाज ढेबर सहित सभी एमआईसी सदस्यों ने नये नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक का बुके से स्वागत किया।