आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा वृक्षारोपण कर स्वस्थ रहने का दिया संदेश
June 5, 2021
रायपुर 5 जून 2021।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुढ़ियारी सेक्टर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर फलदार पौधों का रोपण कर स्वस्थ और सुपोषित रहने का दिया संदेश दिया गया । साथ ही गुढ़ियारी सेक्टर के कन्हैयालाल बाजारी वार्ड के मच्छी तालाब हनुमान मंदिर रोड में मोबाइल मेडिकल युनिट (एमएमयू)–दाई दीदी क्लीनिक–के माध्यम से महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका द्वारा कार्यों को लगन के साथ किया जा रहा है।
गुढ़ियारी सेक्टर की पर्यवेक्षक रीता चौधरी ने बताया:“विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुढ़ियारी सेक्टर के अंतर्गत संचालित 28 आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के सहयोग से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर फलदार पौधों का रोपण किया गया ।‘’
उन्होंने कहा फलदार पौधों के रोपण करने का उद्देश्य केंद्र पर आने वाले बच्चों को ताजा और पौष्टिक फल उपलब्ध करवाना है जिससे बच्चों के विकास में मदद मिल सके और वह सुपोषित रहें । इस अवसर पर महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच मोबाइल मेडिकल यूनिट की दाई दीदी क्लीनिक के माध्यम से भी करवाई गई जिसमें 33 लाभार्थियों को लाभ मिला । विशेष रूप से किशोरियों को स्वस्थ रहने और विशेष दिनों में साफ सफाई रखने के बारे में भी आंगनबाड़ीकार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने बताया ।कई केंद्रों पर गर्भवति महिलाओं और शिशुओं के वजन की भी जांच की गई ।
दिव्यांग किशोरी साक्षी गजभिए द्वारा पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया गयाऔर उनकी माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिमा गजभिए द्वारा छत्तीसगढ़ी में स्लोगन लिखकर पर्यावरण दिवस मनाने की जानकारी दी गई ।
आंगनबाड़ी परवृक्षारोपण करने आए मयंक नायक ने कहा आंगनबाड़ी दीदी ने बताया था वृक्ष लगाने से पर्यावरण स्वस्थ होता है और शरीर को शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है जिससे शरीर बलिष्ठ बनता है और साथ ही पेड़ पौधे पर्यावरण में मौजूद प्रदूषण को भी दूर करते हैं । “मैंने भी आज दीदी लोगों के साथ मिलकर जामुन का पौधा लगाया है । दीदी बता रही थी जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तब इस पेड़ फल भी आएंगे जिसको मैं बड़े चाव से खाया करूंगा ।‘’
दाई दीदी क्लीनिक मे आई किशोरी नेहा तांडी ने बताया मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से संचालित दाई दीदी क्लीनिक में आज उसने अपनी जांच कारवाई जिसके बाद डॉक्टर दीदी और आंगनबाड़ी दीदी में उसे पोषण आहार के बारे में बताया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नंदा रामटेके और लक्ष्मी तिवारी ने बताया:“आंगनबाड़ी भवन में अनार, जामुन और आम के पेड़ लगाये गये है। आंगनबाड़ी भवन से लगे गार्डन में भी जामुन का पेड़ भी लगाया गया और बच्चों के द्वारा भी पौधे लगाए गए है ।“