कैनरा बैंक से 3.60 करोड़ की धोखाधड़ी: राजधानी पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित महाराष्ट्र से आरोपी को पकडा, एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया को भी लगाने वाले थे चूना..

कैनरा बैंक से 3.60 करोड़ की धोखाधड़ी: राजधानी पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित महाराष्ट्र से आरोपी को पकडा, एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया को भी लगाने वाले थे चूना..

June 3, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 3 जून 2021। कैनरा बैंक से 3.60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी सुहास काले को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीम ने आरोपी को नागपुर से पकड़ा है। बता दें इस पूरे मामले में बैंक के सहायक महाप्रबंधक के भानु मूर्ति ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

दरअसल सुहास हरिश्चंद्र काले नाम के व्यक्ति ने टाटीबंध स्थित केनरा बैंक में जाकर 8 मार्च को चालू खाता खुलवाया था। इस दौरान आरोपी ने अपना एड्रेस देवेंद्र नगर बताया था। साथ ही सुहास हरिश्चंद्र काले ने खुद को विष्णु-लक्ष्मी लैंड डेवलपर्स और रायपुर बिल्डर्स का डायरेक्टर भी बताया था। 15 दिनों बाद इसी कंपनी के नाम पर पहला फर्जी चेक 48 लाख रुपए का तैयार कर बैंक में ज़मा किया। जमा करने के कुछ दिनों बाद ही आरोपी ने पूरे पैसे नगद बैंक से निकाल लिए थे। इसके पश्चात 5 मई तक आरोपी काले ने इसी तरह से 7 चेक ज़मा कर कुल 3.60 करोड़ रुपए निकाल कर धोखाधड़ी की थी। ज़मा किये गए सभी चेक बिहार के सरकारी विभागों के फर्जी तरीके से तैयार किये हुए चेक थे। जब इस बात की जानकारी बिहार की दोनों कंपनियों को हुई तो उन्होंने रायपुर के कैनरा बैंक प्रबंधन से संपर्क किया और इसकी शिकायत कैनरा बैंक में दर्ज कराई थी।इसके बाद इस पूरे मामले में कैनरा बैंक के AGM ने आरोपी काले के खिलाफ आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद से ही आरोपी काले फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस को पता चला कि, आरोपी भागकर नागपुर महाराष्ट्र में छुपा हुआ है। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाकर आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया गया।