बिजली कम्पनी और राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को दिया झटका ।

बिजली कम्पनी और राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को दिया झटका ।

May 31, 2021 0 By Central News Service

घरेलू एवं व्यावसायिक बिजली बिलों में टैरिफ के जाल में फंसे उपभोक्ता ।
उपभोक्ता को अब बिजली कम्पनी ने ज्यादा बिल भेजकर दिया झटका – 3 माह की एक साथ बिलिंग से टैरिफ बढ़ा ।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल नायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश सरकार से मांग की है कि घरेलू एवँ व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लॉक डाउन के दौरान का बिजली बिल माफ किया जाए।
गत वर्ष के लॉक डाउन अवधि के बिजली बिल का भुगतान घरेलू एवं व्यावसायिक दोनों उपभोक्ताओं ने कर दिया था , जबकि आम जनता की निजी नोकरी एवम व्यावसायिक आमदनी छिन गई थी । अब पुनः लॉक डाउन से उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति पहले से भी ज्यादा चरमरा गई है।
प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐसे घरेलू उपभोक्ता हैं जिनके भवन का नवनिर्माण हुआ है और उनके परमानेंट कनेक्शन के आवेदन विगत 6माह से लंबित हैं , और उन्हें टेम्परेरी कनेक्शन का डेढ़ से दो गुना बिजली बिल पटाना पड़ रहा है।कमल नायक ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल को तोड़कर चार कम्पनियों में विभाजित करने के पीछे सरकार का तर्क था कि छोटी छोटी कम्पनियों में विभाजित करने से विद्युत के उत्पादन से लेकर वितरण के काम आसान हो जाएंगे और कम्पनियां घाटे की बजाए लाभ कमाना शुरू कर देंगी।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन का एक हब है अन्य राज्यों को भी छत्तीसगढ़ सरकार बिजली बेचकर मुनाफा कमाती है जबकि विद्युत उत्पादन हेतु प्रदेश के किसान विस्थापित होते हैं, कोयला,पानी भी हमारा इस्तेमाल होता है और बेरोजगारी प्रदूषण की मार भी क्षेत्र की जनता भोगती है। प्रदेश के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री को बिजली कंपनियों द्वारा अर्जित लाभ का एक छोटा सा हिस्सा छत्तीसगढ़ के लोगों को भी दें ।
जिला सचिव एकान्त अग्रवाल ने कहा कि लॉक डॉउन के दौरान मिटर रीडिंग नही ली गई और एकसाथ 3 महीने की रीडिंग लेने से उपभोक्ताओं को टैरिफ का लाभ नही मिला एवम घरेलू उपभोक्ताओं को हाफ बिजलीबिल वाले टैरिफ लिमिट पार कराकर अत्यधिक बिल थमा दिया गया ।
एकान्त अग्रवाल ने कोरोना कॉल में विद्युत विभाग के सेवारत कर्मचारियों/अधिकारियों जिनकी मृत्यु कोरोना से हुई है उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को जानकारी मिली है कि अब तक विद्युत विभाग के लगभग 204 कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है । सरकार उन्हें भी शहीद का दर्जा दे और एक करोड़ की सम्मान राशि एवम परिवार के एक सदस्य को विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति भी दे।
कमल नायक ने कहा कि शासन इस मामले में त्वरित कार्यवाही करे , एवम बिजली कम्पनी बिजली बिलों का पुनर्गणना करके टैरिफ में जल्द सुधार करे , नही तो आम आदमी पार्टी बिजली बोर्ड का घेराव करेगी ।