मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर स्वामी आत्मानंद वार्ड में किया गया स्वच्छता अभियान

मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर स्वामी आत्मानंद वार्ड में किया गया स्वच्छता अभियान

May 31, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र सरकार में 7 साल पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी जागरूकता अभियान के तहत समता कॉलोनी स्थित कर्बला तालाब सहित आसपास के क्षेत्रों का स्वच्छता अभियान किया गया।

स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी जागरूकता अभियान के प्रदेश संयोजक एवं राष्ट्रीय महामंत्री सच्चिदानंद उपासने के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद अमर बंसल द्वारा यह आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के कार्यकर्ता सहित पश्चिम विधानसभा के विधायक भी शामिल हुए साथ ही उन्होंने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देकर तालाब के आसपास की सफाई भी की।

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश महामंत्री सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को अपने घर सहित आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई करने को लेकर सबसे पहले खुद उन्होंने झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की और आज पूरा देश नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान में जुड़ कर काम करने लगे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल केंद्र में 7 वर्ष पूर्ण हो गए और इसी के अवसर पर हम लोग स्वच्छता अभियान के तहत आज समता कॉलोनी स्थित कर्बला तलाब सहित आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई कर रहे हैं। स्वच्छता अभियान में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के पदाधिकारियों में उत्तर विधानसभा अध्यक्ष विकास अग्रवाल, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष अमर बंसल, उत्तर विधानसभा महामंत्री कमलेश शर्मा, आदित्य झा,सम्भाग अध्यक्ष, राधे श्याम सिंह,जिला अध्यक्ष, श्रीमती सीमा शर्मा,अध्यक्ष,महिला मोर्चा,रायपुर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी श्रवण यदु सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।