केन्द्र की सरकार अन्नादाता किसानों के साथ कर रही है छल — नीलम चन्द्राकर
May 29, 2021डीएपी खाद के रेट से किसान असमजस में
केंद्र सरकार की घोषणा के बाद भी सोसाइटी में 1850 दर से खाद बेचा जा रहा है।
जीजामगांव– प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में खाद व ऋण देने की प्रक्रिया जारी है लेकिन किसान डीएपी खाद के रेट से असमंजस जता रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा डीएपी के रेट दर 1200 रुपए प्रति दर से करने की घोषणा किया गया है लेकिन अभी तक सोसाइटी में 1850 प्रति दर से डीएपी दिया जा रहा है। समिति प्रबंधकों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1200 रूपये प्रति बोरी की दर से डीएपी खाद किसानों को देने की घोषणा किया गया लेकिन उसका आदेश समिति मैं अभी तक नहीं पहुंचा है जिसके कारण पुराने दर पर ही किसानों को डीएपी किया जा रहा है। किसानों ने बताया कि जिस प्रकार खाद का रेट बढ़ा है इससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है साथ ही साथ किसानी के कार्यों में अधिक लागत लगेगी।
डीएपी खाद के संबंध पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ छल कर रही है और अपनी घोषणा को पूर्ण करने में पीछे हट रही है। वर्तमान में किसान बरसात के पूर्व खाद की कमी ना हो इसके लिए पूर्व में खाद खरीद लेती है लेकिन किसानों को इतने महंगे दामों में खाद खरीदना पड़ रहा है घोषणा के बाद भी डीएपी के दाम कम नहीं हुए हैं इसे स्पष्ट होता है कि किसानों के साथ छल कर व्यापारियों को लाभ दिलाने के चक्कर में अभी तक आदेश नहीं भेजा गया है। श्री चंद्राकर ने आगे बताया कि डीएपी खाद की दर के संबंध में जिला कलेक्टर से चर्चा किए तो उन्होंने बताया कि अभी तक संशोधन दर का आदेश नहीं आया है। श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि बड़े व्यापारियों को लाभ दिलाने इस प्रकार का षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसके चलते राज्य के किसान छले जा रहे हैं । श्री चंद्राकर ने जल्द से जल्द डीएपी दर की नए आदेश सोसाइटी में भेजने की मांग केंद्र सरकार से किये है।