राजधानी के बंजारी चौक, जवाहर बाजार, रवि भवन में दुकानों के 545 व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों की कोविड जाँच की, सभी निगेटिव पाये गये..
May 28, 2021रायपुर – आज से रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर एस. भारतीदासन के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देशानुसार राजधानी रायपुर शहर के मुख्य बाजारों में दुकानों के व्यापारियों एवं दुकानों के कर्मचारियों की कोविड जाँच का कार्य लोक स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु एवं बाजार कोरोना के सुपर स्प्रेडर ना बने, इसकी सतत मॉनिटरिंग करने अभियानपूर्वक प्रारम्भ कर दिया गया है | कोविड जाँच का कार्य मुख्य बाजारों में दुकानों के व्यापारियों एवं उनकी दुकानों के कर्मचारियों निरन्तर जारी रहेगा, कल दिनांक 29 मई को दिनभर नगर निगम जोन क्रमांक 4 की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलकर मालवीय रोड, गोलबाजार, रवि भवन, बंजारी रोड बाजार के दुकानदारों एवं दुकानों के कर्मचारियों की कोविड जाँच का अभियान नगर निगम के जोन 4 के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में जारी रखेगी | इसके बाद रायपुर कलेक्टर के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा पंडरी कपड़ा बाजार की सभी दुकानों के दुकानदारों एवं दुकानों के कर्मचारियों की कोविड जाँच का कार्य अभियानपूर्वक किया जायेगा, इसी क्रम में राजधानी शहर के सभी मुख्य बाजारों में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें मिलकर व्यापारियों एवं कर्मचारियों की कोविड जाँच लगातार अभियान के रूप में लोकस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से राजधानी शहर के सभी बाजारों में निरंतरता से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण पर कारगर तरीके से नियंत्रण बनाये रखने के लोकहितैषी उद्देश्य से करेगी एवं निरंतर मॉनिटरिंग की जायेगी कि राजधानी का कोई भी बाजार कोरोना वायरस का सुपर स्प्रेडर ना बनने पाये | नगर निगम जोन नम्बर 4 के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी ने बताया कि आज नगर निगम जोन 4 की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर राजधानी शहर के मुख्य बाजार बंजारी चौक बाजार में 197, जवाहर बाजार में 186 एवं रवि भवन में 162 कुल मिलाकर 545 व्यापारियों एवं उनकी दुकानों में कार्यरत उनके स्टाफ के कर्मचारियों की कोविड जाँच की, इसमें सभी शत – प्रतिशत संख्या में 545 व्यापारीगण एवं उनकी दुकानों के कर्मचारीगण जाँच के दौरान निगेटिव पाये गये, अब वर्तमान में राजधानी शहर के मुख्य बाजारों में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका है, लोकस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से राजधानी के बाजारों में कोरोना वायरस पर निरंतर कारगर नियंत्रण रखने नगर निगम रायपुर और स्वास्थ्य विभाग का कोविड जाँच अभियान निरन्तर जारी रहेगा | जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को राजधानी शहर में लगातार नियंत्रण में रखने विशेष सतर्कता रखकर नियमित मॉनिटरिंग करने नगर निगम रायपुर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया है |