जे.सी.आई. रायपुर रॉयल कैपिटल द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षण दिवस के अवसर पर ‘हैबिट्स ऑफ़ विनर्स’ विषय पर उत्कृष्ट प्रशिक्षण का आयोजन

जे.सी.आई. रायपुर रॉयल कैपिटल द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षण दिवस के अवसर पर ‘हैबिट्स ऑफ़ विनर्स’ विषय पर उत्कृष्ट प्रशिक्षण का आयोजन

May 24, 2021 0 By Central News Service

जे.सी.आई. रायपुर रॉयल कैपिटल द्वारा 23 मई, 2021 को ‘विजेताओं की आदतें’ विषय पर एक शानदार प्रशिक्षण आयोजित की गयी। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट योगिया जैसवाल जी, जोन ९ प्रेजिडेंट, स्पेशल गेस्ट राजेंद्र जैसवाल जी, ट्रेनर श्रीजा झावर जी के साथ चैप्टर के प्रेजिडेंट सी ऐ करण गुप्ता, चैप्टर के इंचार्ज प्रणय बुराद, आई पी पी सी ऐ अकाश सुंदरानी जी और सचिव आदित्य अग्रवाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के निदेशक वीपी प्रशिक्षण, श्री पलाश सिहानी थे।

श्रीजा झावर एक राष्ट्रीय प्रशिक्षक हैं और उन्होंने एक बहुत ही दिलचस्प और अत्यधिक संवादात्मक सत्र का संचालन किया। उन्होंने इस बारे में बहुमूल्य जानकारी दी कि आदतें कैसे बनती है और हम उन्हें कैसे नियंत्रित कर सकते हैं। उन्होंने आत्म-जागरूक होने पर भी जोर दिया।

प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और सभी ने इसकी सराहना की। उपरोक्त जानकारी जेसी अदिति दुबे ने साझा की।