धोती खोल कर पगड़ी बांध रहे हैं बस इसी का नाम है किसान सम्मान निधि योजना: सेवक राम तारक

धोती खोल कर पगड़ी बांध रहे हैं बस इसी का नाम है किसान सम्मान निधि योजना: सेवक राम तारक

May 19, 2021 0 By Central News Service



जीजामगांव– जिला धमतरी – जिला अध्यक्ष छत्तीशगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेस सेवक राम तारक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहाँदेश के नरेंद्र मोदी सरकार गरीब किसान, मजदूर व किसी भी वर्ग के लिए हितैशी सरकार नही है जब से नरेंद्र मोदी सरकार बनी है तब से देश के जनता कोई भी जनकल्याणी योजना नहीं मिल पा रहा है
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सही समय लाखो किसानों को उनके हक का पूर्ण जोर विरोध कर रहे हैं और अभी कोरोना संक्रमण की इस भयंकर त्रासदी आपदा को अवसर में बदल रहे देश की सरकार नरेंद्र मोदी कभी भी किसानो को आर्थिक स्थिति मजबूत नही किया आने वाले समय में देश के किसान ,मजदूर तथा गरीब वर्गों के लोग इसका जवाब जरूर देंगे 1100रुपये का डी ए पी की बोरी 1900 रूपये और 65 रुपये का डीजल 92 रुपये कर के किसानो के खाते में किसान सम्मान निधी योजना चला के किसानो की धोती खोलकर किसानो को ही पगड़ी पहना रहे हैं बाँध रहे हैं आगे जिला अध्यक्ष सेवक राम तारक ने कहा कि जनता सब समझ चुकी है आने वाले समय में किसान, मजदूर, गरीब तथा सभी वर्गों के लोग इसका जवाब जरूर देंगे।