भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना में बैठे सुधाकर बोदले को निलंबित कर पुलिस हिरासत में , चार सदस्यीय दल मामले की जांच के लिए नियुक्त

भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना में बैठे सुधाकर बोदले को निलंबित कर पुलिस हिरासत में , चार सदस्यीय दल मामले की जांच के लिए नियुक्त

May 16, 2021 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी CNS NEWS

महासमुंद 16 मई 2021- अपने ही विभाग में अनियमितता के खिलाफ धरना पर बैठे सुधाकर बोदले को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर ली एवं उसे कार्यभार से भी निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की उपहार खरीदी और रेडी टू ईट योजना में अनियमितता की जांच मांग को लेकर अनशन करने वाले महासमुंद के जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले को निलंबित कर दिया गया है, और उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया है । यही नही शासन ने शिकायतों की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति भी बनाई गई है ।

सुधाकर बोदले अपने निवास पर धरने पर बैठ गए थे । वे दोनों ही योजना में करीब 30 लाख की अनियमितता मामले की पड़ताल की मांग कर रहे थे । पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है, और विभाग ने भी उन पर अनुशासन हीनता का आरोप लगाकर निलंबित कर दिया है । हालांकि शिकायतों की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई है, जिसमें संयुक्त संचालक क्रिस्टीना लाल, भावेश कुमार दुबे, आरके कुशवाहा और प्रियंका केस सदस्यीय टीम को चयनित कर रिपोर्ट 20 तारीख तक देने के लिए कहा गया है।

आपको बता दें कि बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले को बहुत से राजनीतिक पार्टी के अलावा लोगों के भी समर्थन मिल रहा है।