टिका पुरी तरह सुरक्षित समाज के लोग ख़ुद भी टिका लगवाएँ एवं दूसरों को भी प्रेरित करे-बंशी कन्नौजे
May 10, 2021रायपुर १० मई प्रदेश में १८-४५ वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निशुल्क वैक्सिन की शुरुआत हो गयी है।
इसी को देखते हुए संत गाडगे रज़क सेना के प्रदेश अध्यक्ष बंशी कन्नौजे ने टिका लगवाया।साथ ही उन्होंने समाज के लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को टिका लगाने की अपील भी की और कहाँ की टीके का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं।उन्होंने कहा कि टीका लगवाकर स्वयं को बचाए एवं दूसरों को भी बचाएं।
बंशी कन्नौजे ने कहा कि टीकाकरण केंद्र में मास्क लगाना, शरीकिर दूरी और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें।
उन्होंने समाज के लोगों से अपील की और कहाँ कि पात्र हितग्राही स्वयं टीका लगवाएं और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके और हम सब स्वस्थ जीवन जी सकें।
बंशी कन्नौजे ने कहाँ कि टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, शारीरिक दूरी और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें।अनावश्यक घरों से न निकले एवं भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
बंशी कन्नौजे
प्रदेश अध्यक्ष
संत गाडगे रज़क सेना छ.ग.