पत्रकारों और उनके परिवार के लिए अलग कैंप में टीकाकरण की व्यवस्था करे भूपेश सरकार – प्रकाशपुन्ज पाण्डेय
May 10, 2021समाजसेवी और राजनीतिक विश्लेषक प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से अपील की है कि जब सरकार ने पत्रकारों व उनके परिवार को फ्रंट लाइन वर्कर मान कर टीकाकरण की अनुमति देने का सराहनीय कदम उठाया है तो उनके टीकाकरण के लिए भी अलग कैंप लगाकर उचित व्यवस्था भी की जाए। इस प्रकार दूसरे लोगों का टीकाकरण प्रभावित भी नहीं होगा और पत्रकारों को भी कोई परेशानी नहीं होगी, उल्टा इससे सरकार को सुविधा ही होगी और जल्द से जल्द सभी पत्रकारों और उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लग जाएगी। इससे भीड़ इकट्ठा होने की संभावना भी खत्म हो जाएगी।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि पत्रकारों व उनके परिजनों का हित देखते हुए इस सुझाव को संज्ञान में लेते हुए उचित व्यवस्था करने का निर्देश देने का कष्ट करें।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय, रायपुर, छत्तीसगढ़
7987394898, 9111777044