ब्रेकिंग न्यूज -शराब होम डिलीवरी का लिंक साइट फेल
May 10, 2021रायपुर 10 मई 2021– प्रदेश में आज से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। इसके लिए आबकारी विभाग ने एक होम डिलीवरी के लिए आनलाईन बुकिंग के लिए लिंक जारी किया है। जिसमें बुक करने के बाद आपको शराब की घर पहुंच सेवा मिलेगी। शराब प्रेमियों के अचानक एक साथ सर्वर यूज करने के चलते आबकारी विभाग का साइट क्रैस हो गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा है जल्द साइट को ठीक कर लिया जाएगा।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए सोमवार को सुबह 9 से शराब की होम डिलीवरी शुरू करने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद आज आनलाईन बुकिंग शुरू की गई। जिस पर एक साथ सर्वर का लोड बढ़ने के चलते आबकारी विभाग का सर्वर क्रैस हो गया है। जिसके चलते शराब प्रेमी बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। आईटी विभाग की टीम साइट को ठीक करने में लगी हुई है। जल्द ही साइट को ठीक कर लिया जाएगा। जिसके बाद पहले जैसी बुकिंग शुरू हो जाएगी। राजधानी के अलावा आरंग , महासमुंद में भी सर्वर काम नहीं करने का जानकारी मिल रही है।